school wall: कर्नाटक के रामनगरा में स्कूल की दीवार गिरने से छात्र की मौत, दो घायल

बेंगलुरु: कर्नाटक के रामनगर जिले में सरकारी मोरारजी देसाई आवासीय विद्यालय की दीवार गिरने की वजह से 12 वर्षीय छात्र की मौत हो गई, जबिक दो अन्य बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गए. यह घटना बृहस्पतिवार सुबह बिदादी के निकट एच. गोल्लाहल्ली गांव के आवासीय विद्यालय के परिसर में हुई है. मृतक छात्र की पहचान रामनगर के रहने वाले कौशिक गौड़ा के रूप में हुई है।

कक्षा छह में पढ़ता था छात्र

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक छात्र कक्षा छह में पढ़ता था. बताया जा रहा है कि छात्र जब सुबह मुंह धो रहा था तभी दीवार उसके ऊपर गिर गई. इस घटना में छात्र के सिर पर गंभीर चोटें आईं, जिसके बाद इलाज के लिए छात्र को तत्काल अस्पताल लेकर जाया गया, लेकिन खून ज्यादा बहने की वजह से उसकी मौत हो गई. वहीं दो अन्य बच्चों को भी चोटें लगी हैं जिनका उपचार बेंगलुरु के हॉस्पिटल में चल रहा है।

गंभीरता से जांच शुरू कर दी है पुुलिस

वहीं मृतक के परिवार ने बच्चों की सुरक्षा सुनिश्चित करने में अधिकारियों द्वारा दिखाई गई लापरवाही की निंदा की है. इस संबंध में बिदादी पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और मामले की गंभीरता से जांच शुरू कर दी है।

न्यूजक्लिक को चीन से मिली फंडिंग? ED की जांच में बड़ा खुलासा, जानिए पूरा मामला

Tags

Bigg Boss 11boy deadchhattisgarh newshindi newsInsdia NewsJanta Se RishtaJanta Se Rishta NewskarnatakaKhabaron SisilaMid Day Newspaper
विज्ञापन