मामला मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के अयोध्या नगर का है. तीन साल की बच्ची का एडमिशन हाल ही में प्री-नर्सरी में कराया गया था. स्कूल वैन के कंडक्टर पर यौन शोषण करने का आरोप लगा है. पुलिस ने उसके खिलाफ मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है.
भोपाल: मध्यप्रदेश में एक बेहद शर्मनाक मामला सामने आया है. अयोध्या नगर इलाके में गुरुवार को प्री-नर्सरी में पढ़ने वाली 3 साल बच्ची का स्कूल वैन के कंडक्टर ने यौन उत्पीड़न किया. यह बात तब सामने आई जब मां ने बच्ची के अंडर गार्मेंट में खून के निशान देखे और बच्ची ने प्राइवेट पार्ट में दर्द की बात कही.परिजनों का कहना है कि बच्ची दोपहर लगभग डेढ़ बजे स्कूल से घर पहुंची. मां जब उसे खाना खिला रही थी तभी उन्हें बच्ची के अंडर गार्मेंट में खून के निशान दिखे.
जब इस बारे में बच्ची से पूछा गया तो उसने वैन कंडक्टर का नाम लिया. महिला ने तुरंत परिवार के अन्य सदस्यों को इसकी सूचना दी और उसके बाद वे अयोध्या नगर पुलिस स्टेशन पहुंचे. पुलिस के अनुसार, बच्ची की जांच कराने के बाद गुरुवार देर रात आरोपी के खिलाफ पॉस्को एक्ट के तहत मामला दर्ज कर उसे हिरासत में ले लिया गया.
अयोध्या नगर थाने के प्रभारी बलजीत सिंह ने शुक्रवार को बताया, “परिजनों की शिकायत पर स्कूल बस कंडक्टर के खिलाफ मामला दर्ज कर उसे हिरासत में लिया गया है. आरोपी खुद को नाबालिग बता रहा है इसलिए उसकी मार्कशीट मंगाई गई है.” सिंह ने कहा कि मासूम कैंपस कॉलोनी में अपने पैरंट्स के साथ रहती है. हाल ही में अयोध्या बायपास पर स्थित प्री-नर्सरी प्राइवेट स्कूल में उसका एडमिशन कराया गया था. उसके पिता प्राइवेट जॉब करते हैं और मां हाउसवाइफ हैं.
मध्य प्रदेशः पिता ने की 18 साल की बेटी के साथ रेप की कोशिश, विरोध किया तो केरोसिन डालकर लगा दी आग
बिहार: स्कूल प्रिंसिपल और क्लर्क ने 9 महीने तक 5वीं की छात्रा के साथ किया रेप, हुई गर्भवती