भोपालः बीजेपी शासित राज्य मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में एक सरकारी कार्यक्रम में स्कूली बच्चों से वेटर की तरह काम कराया गया. ‘बालरंग समारोह’ नामक इस कार्यक्रम में राज्य के शिक्षा मंत्री विजय शाह ने शिरकत की थी. छात्रों ने शिक्षा मंत्री विजय शाह को चाय और स्नैक्स सर्व किए, जिसका वीडियो सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है. विजय शाह से जब इस बारे में सवाल किया गया तो उन्होंने इसे अतिथि सत्कार (गेस्ट हॉस्पिटैलिटी) का हिस्सा बताकर पूरे विवाद को खत्म करने की कोशिश की.
शिक्षा मंत्री विजय शाह ने इस मामले में कोई आपत्ति नहीं जताई. शाह ने कहा कि कार्यक्रम में यह सब करने के लिए स्टाफ भी मौजूद था लेकिन यह काम छात्रों से इसलिए कराया गया ताकि वह अतिथियों का स्वागत सत्कार करना सीख सकें. चौंकाने वाली बात यह है कि जिस समय बच्चे मंत्री जी को चाय-नाश्ता सर्व कर रहे थे, उस समय बच्चे स्कूल की यूनिफॉर्म में थे. फिलहाल इस पूरे मामले को मंत्री जी ने अतिथि सत्कार बताते हुए अपना पल्ला झाड़ लिया.
गौरतलब है कि भोपाल के इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मानव संग्रहालय में मंगलवार को सरकार की ओर से ‘बालरंग समारोह’ का आयोजन किया गया था. कार्यक्रम में स्कूली बच्चों द्वारा शिक्षा मंत्री को चाय और स्नैक्स सर्व करने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद सरकार की आलोचना शुरू हो गई. बताते चलें कि मध्य प्रदेश सरकार ने इससे पहले स्कूली बच्चों में देशभक्ति की भावना जगाने को अटेंडेंस के समय ‘यस सर-यह मैडम’ के बजाय ‘जय हिंद’ बोलने के निर्देश दिए थे. सरकार के इस फैसले पर भी विपक्ष ने जमकर निशाना साधा था.
मशहूर क्राइम शो India Most Wanted का एंकर सुहैब इलियासी पत्नी की हत्या का दोषी करार
साक्षी महाराज ने मंच से कहा कि मैं सौभाग्यशाली हूं कि भारत भूमि पर पैदा…
महाकुंभ के महामंच सम्मेलन में अटल अखाड़ा के आचार्य विश्वातमानंद सरस्वती जी ने सनातन धर्म…
वैसे तो आप सभी जानते हैं कि शादीशुदा जिंदगी के लिए शारीरिक संबंधों का आनंद…
विरोध मार्च को देखते हुए केजरीवाल के घर के बाहर पुलिस ने बैरिकेडिंग लगा दी…
ब्रिटेन में काम कर रहा ग्रूमिंग गैंग लोगों के निशाने पर है। इस गैंग का…
इसको लेकर अभी तक BCCI ने टीम इंडिया का ऐलान नहीं किया है, लेकिन आज…