Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • हरियाणा में स्कूलों की छुट्टियां, शिक्षा विभाग ने जारी किए आदेश

हरियाणा में स्कूलों की छुट्टियां, शिक्षा विभाग ने जारी किए आदेश

चंडीगढ़: भारी गर्मी के बीच हरियाणा के शिक्षा विभाग ने स्कूलों में छुट्टियां करने की घोषणा के साथ समय में भी परिवर्तन किया है. स्कूलों में 30 दिन की छुट्टियों की घोषणा की गई है. स्कूलों के समय में किए गए बदलाव के बाद नया समय भी जारी किया गया है. अब स्कूल सुबह 8 […]

Advertisement
haryana news
  • May 18, 2024 8:09 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 months ago

चंडीगढ़: भारी गर्मी के बीच हरियाणा के शिक्षा विभाग ने स्कूलों में छुट्टियां करने की घोषणा के साथ समय में भी परिवर्तन किया है. स्कूलों में 30 दिन की छुट्टियों की घोषणा की गई है. स्कूलों के समय में किए गए बदलाव के बाद नया समय भी जारी किया गया है. अब स्कूल सुबह 8 की जगह 7 बजे से खुलेंगे. साथ ही शिक्षा विभाग द्वारा 1 जून से ग्रीष्मकालीन अवकाश की भी घोषणा की गई है.

आपको बता दें कि शनिवार से सिंगल शिफ्ट वाले स्कूल सुबह 7 बजे से दोपहर 12 बजे तक चलेंगे, जबकि डबल शिफ्ट में चलने वाले विद्यालयों की पहली पारी 7 बजे से 11:30 बजे और दूसरी पारी 11.45 बजे से शाम 4.15 बजे तक रहेगी. वहीं 1 से 30 जून तक गर्मी छुट्टी रहेगा, जबकि एक जुलाई से स्कूल खुलेंगे. आपको बता दें कि गर्मी बढ़ता ही जा रहा है. कहीं चलती गाड़ियों में आग लग रही है तो कहीं झोपड़ी में. लगातार आग के मामले बढ़ते जा रहे हैं.

विद्यालय संबंधी उद्देश्य

गर्मी इतनी है कि सुबह 9 बजे से ही लू जैसा माहौल होने लगा है. भारी गर्मी में जीव-जंतु भी प्रभावित हो रहे हैं. इस स्थिति में स्कूली बच्चों का ख्याल रखते हुए हरियाणा के शिक्षा विभाग ने यह फैसला किया है.

यह भी पढ़े-

पाकिस्तानी एजेंट के संपर्क में था गोरखपुर का युवक, एटीएस ने किया गिरफ्तार

Advertisement