School Closed: 6 जनवरी तक गौतमबुद्ध नगर में 8वीं तक के स्कूल बंद, ठंड के चलते लिया फैसला

लखनऊ: गौतम बुद्ध नगर जिला प्रशासन ने ठंड के चलते 6 जनवरी तक नर्सरी से आठवीं तक की कक्षाओं के सभी मान्यताप्राप्त विद्यालयों में अवकाश की घोषणा कर दी गई है. इस संबंध में गौतम बुद्ध नगर के जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा ने बताया कि घने कोहरे और अत्यधिक ठंड के कारण समस्त बोर्ड से […]

Advertisement
School Closed: 6 जनवरी तक गौतमबुद्ध नगर में 8वीं तक के स्कूल बंद, ठंड के चलते लिया फैसला

Deonandan Mandal

  • January 3, 2024 7:44 am Asia/KolkataIST, Updated 11 months ago

लखनऊ: गौतम बुद्ध नगर जिला प्रशासन ने ठंड के चलते 6 जनवरी तक नर्सरी से आठवीं तक की कक्षाओं के सभी मान्यताप्राप्त विद्यालयों में अवकाश की घोषणा कर दी गई है. इस संबंध में गौतम बुद्ध नगर के जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा ने बताया कि घने कोहरे और अत्यधिक ठंड के कारण समस्त बोर्ड से मान्यता प्राप्त विद्यालयों में नर्सरी से आठवीं कक्षाओं तक के बच्चों के लिए 6 जनवरी तक अवकाश करने का आदेश दिया गया है. उन्होंने बताया कि इस आदेश का पालन नहीं करने वाले स्कूल संचालकों के खिलाफ पूर्ण रूप से कार्रवाई की जाएगी. आपको बता दें कि परिषदीय स्कूलों में पहले से ही 14 जनवरी तक शीतकालीन अवकाश घोषित है. परिषदीय स्कूल 15 जनवरी से नियमित तौर पर खोले जाएंगे।

8 जनवरी को खुल सकते हैं स्कूल

क्लास नर्सरी से लेकर 8वीं तक के स्कूल अब 8 जनवरी से खुल सकते हैं. अभी स्कूलों को 6 जनवरी तक के लिए बंद किया गया है, जबकि 7 जनवरी को रविवार होने की वजह से सभी स्कूल बंद रहेंगे. ऐसे में 8 जनवरी से स्कूल खुलने की उम्मीद है. हालांकि स्कूल तभी खोले जाएंगे जब मौसम सामान्य होगा. अगर ठंड और कोहरे का असर बढ़ता है तो फिर से स्कूलों की छुट्टी बढ़ाई जा सकती है।

स्कूल टाइमिंग में बदलाव

गौतमबुद्ध नगर जिले के अंतर्गत आने वाली 9वीं से 12वीं तक की सभी स्कूलों के टाइमिंग में बदलाव किया गया है. अब 9वीं से लेकर 12वीं तक के स्कूल सुबह 10 बजे से दोपहर 3 बजे तक ही संचालित किए जा सकते हैं।

यह भी पढ़े : 

The Kerala Story: अदा शर्मा ने केरला स्टोरी के आलोचकों को दिया करारा जवाब, कही ये बात

सेना की महिला अधिकारी अब चलाएगीं तोप और रॉकेट,आर्टिलरी रेजीमेंट में पहले बैच को मिला कमीशन

Advertisement