चेन्नई: जून के पहले हफ्ते में मानसून ने देश में प्रवेश कर लिया है. हालांकि इस बार का मानसून हर साल से थोड़ा अलग देखने को मिल रहा है जहां कई राज्यों पर इस साल अरब सागर से उठे तूफानी चक्रवात बिपरजॉय का प्रभाव देखने को मिल रहा है. इसी कड़ी में दक्षिण भारत के […]
चेन्नई: जून के पहले हफ्ते में मानसून ने देश में प्रवेश कर लिया है. हालांकि इस बार का मानसून हर साल से थोड़ा अलग देखने को मिल रहा है जहां कई राज्यों पर इस साल अरब सागर से उठे तूफानी चक्रवात बिपरजॉय का प्रभाव देखने को मिल रहा है. इसी कड़ी में दक्षिण भारत के राज्य तमिलनाडु में भी भीषण वर्षा देखने को मिल रही है. भारी बारिश को देखते हुए आज के लिए कांचीपुरम, तिरुवल्लुर और चेंगलपट्टू जिलों के सभी स्कूलों में छुट्टी का ऐलान कर दिया गया है.
Tamil Nadu | Widespread heavy rainfall recorded across Chennai last night. Meenambakkam recorded 137.6 mm rainfall from 8.30 am on 18th June to 5.30 am today, 19th June. pic.twitter.com/ZLMz1Uz7FQ
— ANI (@ANI) June 19, 2023
तिरुवल्लूर जिला कलेक्टर ने बताया कि भारी बारिश और बारिश के पूर्वानुमान के कारण, आज के लिए कांचीपुरम, तिरुवल्लुर और चेंगलपट्टू जिलों के सभी स्कूलों के लिए छुट्टी घोषित की गई है. वेल्लोर में भी भारी बारिश के कारण आज स्कूलों का अवकाश रहेगा. इसके अलावा रानीपेट में भी बारिश के कारण स्कूल बंद रखने का आदेश दिया गया है.
गौरतलब है कि रविवार रात चेन्नई में व्यापक भारी बारिश दर्ज़ की गई है. जहां 18 जून की सुबह 8.30 बजे से 19 जून की सुबह 5.30 बजे तक मीनांबक्कम में 137.6 मिमी बारिश दर्ज की गई है.
मौसम विभाग की मानें तो सोमवार को दिल्ली में हल्की बारिश का अनुमान लगाया गया है. जहां IMD ने सोमवार को दिल्ली में अधिकतम और न्यूनतम तापमान 39 और 27 डिग्री सेल्सियस होने की संभावना जताई है. रविवार की ही तरह सोमवार को भी दिल्ली के अधिकांश इलाकों में बादल छाए रहेंगे और हल्की-फुल्की बूंदाबांदी देखने को मिलेगी.