Inkhabar logo
Google News
जय श्री राम बोलो तब मिलेगा खाना! अस्पताल के बाहर खाने के लिए लाइन में लगी मुस्लिम महिला को हिन्दुओं ने भगाया

जय श्री राम बोलो तब मिलेगा खाना! अस्पताल के बाहर खाने के लिए लाइन में लगी मुस्लिम महिला को हिन्दुओं ने भगाया

मुंबई। महाराष्ट्र के मुंबई में टाटा हॉस्पिटल के बाहर का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें एक शख्स खाना बांटते हुए नजर आ रहा। खाना बांट रहे शख्स पर आरोप लगा है कि वह लोगों से जय श्री राम के नारे लगाने को कह रहा है। खाने की लाइन में एक मुस्लिम महिला भी खड़ी थी, उसे भी जय श्री राम का नारा लगाने को कहा गया।

ऐसे खाना कौन बांटता है?

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में लोग बता रहे कि ये शख्स खाना बांट रहा और सबसे जय श्री राम का नारा लगाने को कह रहा। कुछ लोगों का कहना है कि शख्स कुछ गलत नहीं कर रहा तो वहीं कुछ लोग इसका विरोध कर रहे हैं। उनका कहना है कि खाना बांटने के नाम पर इस तरह के धार्मिक नारे लगाना गलत है। इस तरह से वो अपने धर्म को दूसरे पर नहीं थोप सकते। इसमें हिजाब पहनी एक महिला इस बात का विरोध कर रही है।

जय श्रीराम बोलो तब खाना देंगे

अंत में नफरत जीत गई मोहब्बत हार गई 👏👏pic.twitter.com/uZj1FGR9w2

— Arslan (@_arslanX) October 30, 2024

जांच में जुटी पुलिस

मुस्लिम महिला ने आरोप लगाया है कि उसने जय श्री राम नहीं बोला तो उसे वहां से भगा दिया गया और खाना भी नहीं दिया। वहीं खाना बांट रहा व्यक्ति खुद ये कह रहा है कि वो ऐसा कर रहा है लेकिन इसमें कुछ भी गलत नहीं है। वीडियो में देखा जा सकता है कि व्यक्ति कह रहा है कि कतार में खड़े लोगों को जय श्री राम का नारा लगाना होगा। जो नारा नहीं लगाएगा उसको खाना नहीं मिलेगा। इस मामले में अब भोईवाड़ा पुलिस जांच कर रही है।

 

बेहयाई पर उतरा कनाडा! भारत को बदनाम करने के लिए ट्रूडो ने लीक की ख़ुफ़िया जानकारी, खुद की हो गई फजीहत

Tags

Jai shri rammaharashtramumbaimuslim womensocial mediaTata Hospital
विज्ञापन