लखनऊ. 2019 के लोकसभा चुनावों से पहले बीजेपी को बड़ा झटका लगा है. उत्तर प्रदेश के बहराइच से बीजेपी सांसद सावित्रीबाई फुले ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है. उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि बीजेपी समाज को बांटने की कोशिश कर रही है. सावित्रीबाई फुले लगातार बीजेपी के खिलाफ बोलती रही हैं. इसी साल मार्च में उन्होंने नरेंद्र मोदी सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा था कि उसकी गलत नीतियों के कारण संविधान और आरक्षण खतरे में आ गया है और आरक्षण को खत्म करने की साजिश रची जा रही है. उन्होंने कहा था कि वह इसके खिलाफ खड़ी हैं और बहुजन समाज के लिए लड़ाई लड़ती रहेंगी.
सावित्री ने कहा, मैं आहत हूं और मैं बीजेपी की सदस्यता से इस्तीफा दे रही हूं. अब बीजेपी से मेरा कोई नाता नहीं है. सावित्री ने कहा, दलित सांसद होने के कारण मेरी आवाज नहीं सुनी गई. बीजेपी में संविधान खत्म करने की साजिश चल रही है. दलित और ओबीसी के लिए आरक्षण खत्म हो रहा है. उन्होंने कहा, जब तक मैं जिंदा हूं, घर नहीं जाऊंगी.
23 दिसंबर को मैं महारैली करने रामाभाई मैदान जाऊंगी. बीते दिनों फुले पाकिस्तान के संस्थापक मोहम्मद अली जिन्ना को महापुरुष बताकर विवादों में आ गई थीं. इससे पहले उन्होंने अयोध्या में विवादित जगह पर महात्मा बुद्ध की मूर्ति लगाने की मांग की थी. उन्होंने कहा था कि भारत बुद्ध कू भूमि है और अयोध्या भी उन्हींका है. लिहाजा वहां बुद्ध की मूर्ति लगनी चाहिए. भाजपा के राज्य सभा राकेश सिन्हा द्वारा राम मंदिर निर्माण के लिए प्राइवेट बिल लाने की रिपोर्ट्स पर उन्होंने कहा था कि भारत एक सेक्युलर देख है और संविधान के मुताबिक सभी धर्मों को सुरक्षा की गारंटी मिलेगी. देश संविधान के मुताबिक ही चलेगा.
Income Tax Department में 08 पदों पर भर्ती होगी। आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी हैं।…
लखनऊ में आयोजित 'शौर्य सम्मान कार्यक्रम' में यूपी के बेसिक शिक्षा मंत्री संदीप सिंह ने…
प्रशांत किशोर थोड़ी ही देर में जेल से रिहा होंगे। इसके बाद वह पटना के…
मौलाना सैयद सैफ अब्बास नकवी की अध्यक्षता में आज छोटे इमामबाड़े में पाकिस्तान में शियाओं…
इसके साथ ही गृह मंत्री शाह ने नक्सलियों को सख्त चेतावनी दी है। उन्होंने कहा…
पाकिस्तान में हिंदुओं के साथ अत्याचार होना कोई नई बात नहीं है, हर साल न…