लखनऊ. लोकसभा चुनाव 2019 से पहले उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले से बागी बीजेपी सांसद सावित्री बाई फुले और फतेहपुर सीट से सपा के पूर्व सांसद राकेश सचान कांग्रेस पार्टी में शामिल हो गए हैं. कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी, यूपी ईस्ट प्रभारी प्रियंका वाड्रा और वेस्ट यूपी प्रभारी ज्योतिरादित्य सिंधिया ने दोनों नेताओं का पार्टी में स्वागत किया.
कांग्रेस पार्टी की ओर से ट्वीट किया गया ”कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के सानिध्य में आज सावित्री बाई फुले (सांसद, बहराइच) और राकेश सचान (पूर्व सांसद, फतेहपुर) कांग्रेस परिवार का हिस्सा बने. उप्र महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा एवं ज्योतिरदित्य सिंधिया ने दोनों नेताओं का कांग्रेस परिवार में स्वागत किया.”
गौरतलब है कि दिसंबर 2018 में सावित्रीबाई फुले ने बीजेपी से नाराजगी जाहिर करते हुए इस्तीफा दे दिया था. फुले कई मौकों पर अपनी पार्टी की लाइन से हटकर बयान देने के लिए विवादों में रह चुकी हैं. पूर्वी उत्तर प्रदेश में भाजपा का बड़ा दलित चेहरा माने जाने वाली सावित्रीबाई फुले अनुसूचित वर्ग के साथ जुड़े मुद्दों पर अक्सर बीजेपी की आलोचना करती रही हैं.
राहुल गांधी की कांग्रेस पार्टी में अब उनकी बहन प्रियंका वाड्रा की भी आधिकारिक एंट्री हो गई है. प्रियंका गांधी को पार्टी को महासचिव नियुक्त करते हुए लोकसभा चुनाव से पहले ईस्ट यूपी का प्रभार दिया गया है. वहीं मध्य प्रदेश में कांग्रेस को फतह दिलाने वाले ज्योतिरादित्य सिंधिया को वेस्ट यूपी का प्रभार सौंपा गया है. कांग्रेस का प्रियंका को यूपी में जिम्मेदारी सौंपना राहुल गांधी का मास्टरस्ट्रोक माना जा रहा है.
रणभूमी में प्रियंका के उतरने का नुकसान भाजपा समेत अखिलेश की सपा और मायावती की बसपा के गठबंधन को भी हो सकता है. ऐसे में बीजेपी का बड़ा दलित चेहरा माने जाने वालीं सावित्रीबाई फुले कांग्रेस में शामिल हो कर भाजपा को झटका दे सकती हैं. वहीं फतेहपुर से सपा सांसद रहे राकेश सचान से भी कांग्रेस को फायदा मिल सकता है.
स्वरा भास्कर ने अपने पति की इस करारी हार पर अपनी प्रतिक्रिया दी है। स्वरा…
आज आईपीएल 25 के लिए चल रहे मॉक ऑक्शन में पंजाब किंग्स ने सबसे ऊंची…
उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ जिले से एक ऐसी शादी की घटना सामने आई है, जहां…
फिल्म निर्माता सुभाष घई हिंदी सिनेमा के सबसे प्रतिभाशाली अभिनेताओं में से एक मनोज बाजपेयी…
अय्यर के शतक जड़ते ही आईपीएल मॉक औक्सन में उनकी किस्मत चमक गई. आईपीएल 2025…
जीमेल यूजर्स को Google Photos, Gmail,Google Drive और बाकी सर्विसेस के लिए 15GB का फ्री…