लखनऊ। मर्चेंट नेवी अधिकारी सौरभ राजपूत हत्या मामले में गिरफ्तार हुई मुस्कान और उसका प्रेमी साहिल सुर्ख़ियों में है। ऐश-अय्याशी की जिंदगी जी रहे साहिल-मुस्कान ने कल की रात जेल में काटी है। दोनों 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेजे गए हैं। इधर सौरभ का शव बुधवार शाम को उसके घर लाया गया। कपड़े में लपेटे हुए टुकड़े वाले शव को देखकर सौरभ की मां टूट गई।

सिर पटककर रो रही मां

सौरभ का शव एंबुलेंस से जैसे ही घर पहुंचा चीख-पुकार मच गई। उसकी मां रेणु देवी, बहन चिंकी लाश से लिपटकर रोने लगे। मां बेटे के छाती पर अपना सिर पटक पटक कर रो रही थीं। उन्हें देखकर वहाँ मौजूद सबके आँखों से आंसू गिरने लगे। मां -बेटी ने आखिरी बार सौरभ का चेहरा देखना चाहा लेकिन वहां मौजूद लोगों ने कपड़ा हटाने से मना कर दिया। दरअसल सौरभ का चेहरा देखने लायक बचा ही नहीं था क्योंकि उसे 4 टुकड़ों में काटकर फिर ड्रम में डालकर मसाले से पैक कर दिया गया था।

नानी के साथ रहेगी पीहू

सौरभ की मां रोते हुए बोली कि मैं कितनी बड़ी अभागन हूं आखिरी बार बेटे का चेहरा भी नहीं देख पाई। देर शाम मुक्तेश्वर के ब्रजघाट ले जाकर सौरभ का अंतिम संस्कार कर दिया गया। सौरभ और मुस्कान की 6 साल की बेटी पीहू अब अपनी नानी के साथ रहेगी। मुस्कान की मां कविता रस्तोगी ने कहा कि पीहू ज्यादातर उनके पास में ही रही हैं, वो अपनी नातिन को अच्छे से पढ़ाएंगे। मुस्कान की मां ने कहा कि उनकी बेटी बहुत बड़ी शातिर है।

काटना अच्छा काम है

बता दें कि सौरभ राजपूत ने मुस्कान से लव मैरिज की थी। इस वजह से उसे घर से निकाल दिया गया था। क़त्ल से एक रात पहले वह अपनी मां से मिलने गया था। मां ने उसे कोफ्ते दिए तो उसमें पत्नी मुस्कान ने नींद की दवा मिला दी। जब वह बेहोश हो गया तो मुस्कान ने अपने प्रेमी साहिल को फ़ोन कर घर में बुला लिया। बेडरूम में गांजा फूंका। साहिल ने मुस्कान से कहा कि यह अच्छा काम है, नई जिंदगी की शुरुआत होगी ये। इसके बाद मुस्कान ने 2 बड़े चाकू लेकर सौरभ को टुकड़ों में काट दिया।

 

पति का कटा सिर लेकर प्रेमी के घर पहुंच गई मुस्कान, गांजा फूंककर साथ में सोये दोनों, मां बोली मेरी कुकर्मी बेटी को फांसी पर लटका दो