श्रीनगर. जम्मू कश्मीर से धारा 370 हटाने के बाद राज्य की हालात को लेकर राज्यपाल सत्यपाल मलिक ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर जानकारी दी है. सत्यपाल मलिक ने कहा कि कश्मीर में हालात पूरी तरह सामान्य है जिसपर कुछ लोग झूठ फैला रहे हैं. सत्यपाल मलिक ने आगे कहा कि राज्य के 50 हजार युवाओं को 2 से 3 महीने के भीतर रोजगार दिया जाएगा. 50 डिग्री कॉलेज और हर एक जिले में आईटीआई खोली जाएगी. सत्यपाल मलिक ने कहा कि जम्मू कश्मीर की संस्कृति और तहजीब की पूरी तरह हिफाजत की जाएगी.
राज्यपाल सत्यपाल मलिक ने हालातों को लेकर कहा कि जम्मू और लद्दाख में स्कूल और कॉलेज खुले हैं, लैंडलाइन फोन की सुविधा भी बहाल कर दी गई है. जैसे-जैसे स्थिति सुधरेगी मोबाइल सेवा भी सामान्य कर दी जाएंगी. हालांकि इंटरनेट सेवा के चालू होने में थोड़ी देर जरूर हो सकती है क्योंकि ज्यादातर झूठ इसी माध्यम से फैलाया जा रहा है.
राज्यपाल सत्यपाल मलिक ने कहा कि जम्मू कश्मीर और लद्दाख में इतना ज्यादा काम करना है कि लोग इसका उदाहरण देना शुरू कर दें. सत्यपाल मलिक ने कहा कि लोग जब काम देखेंगे तो खुश होंगे. जब धारा 370 को हटाई गई थी तो हमारा फोकस था कि राज्य में ऐसी कानून व्यवस्था रहे जिससे किसी भी व्यक्ति की जान न जाए.
राज्यपाल ने आगे कहा कि शोर मच रहा है कि कश्मीर में मोबाइल नहीं चल रहा, लेकिन क्या यह पहला मौका है जब फोन बंद रखा गया है. सत्यपाल मलिक ने कहा कि घाटी के हालातों पर झूठे आरोप लगाए जा रहे हैं. कहा जा रहा है कि अस्पतालों में दवाइयां नहीं है लेकिन ऐसा कुछ भी नहीं है. मैनें लगातार राज्य का दौरा किया है, सभी अस्पतालों में इलाज के लिए पर्याप्त सुविधाएं हैं लेकिन झूठ फैलाने वाले अपना काम कर रहे हैं.
हरदीप सिंह निज्जर हत्याकांड मामले में जस्टिन ट्रूडो सरकार को बड़ा झटका लगा है। कनाडा…
सीमा पर BSF जवानों और बांग्लादेशी बॉर्डर गार्ड्स के बीच में कहासुनी ने दोनों देशों…
मिल्कीपुर उपचुनाव को लेकर उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि वहां कमल खिलेगा...इस बात…
बीजेपी नेता और सपा विधायक नसीम सोलंकी के बीच का एक ऑडियो सोशल मीडिया पर…
उत्तर प्रदेश में वक्फ बोर्ड को लेकर इन दिनों सियासत गरमाई हुई है, मुख्यमंत्री योगी…
महाराष्ट्र के पूर्व सीएम और शिवसेना (यूबीटी) के प्रमुख उद्धव ठाकरे के बेटे आदित्य ठाकरे…