राजस्थान: राजस्थान के शाहपुरा जिले के काछोला में महिलाओं ने एक पूर्व सरपंच की जमकर पिटाई कर दी. महिलाओं से बचने के लिए जब नेता जी एक दुकान में घुस गए तो महिलाएं वहां भी पहुंच गईं और उन्हें पीटती रहीं। इस दौरान भीड़ इस घटना की गवाह बनी रही. जिस पूर्व सरपंच को महिलाओं ने पीटा, उस पर एक बुजुर्ग से कुकर्म समेत कई मामले दर्ज हैं.
जानकारी के मुताबिक यह घटना काछोला के बस स्टैंड पर हुई. वहीं इस घटना को सैकड़ों लोग तमाशबीन बनकर देखते रहे. यहां कुछ महिलाओं ने पूर्व सरपंच प्रहलाद नट की करीब आधे घंटे तक पिटाई की. मारपीट के दौरान पूर्व सरपंच प्रह्लाद नट के कपड़े फट गये. पूर्व सरपंच महिलाओं से बचकर एक दुकान में घुस गया। महिलाओं ने भी दुकान के अंदर घुसकर उसकी पिटाई कर दी। इस दौरान लोगों ने मामले की जानकारी पुलिस को दी.
घटना की सूचना मिलने पर काछोला थाना पुलिस मौके पर पहुंची और जायजा लिया. इसके बाद पूर्व सरपंच को पुलिस सुरक्षा में थाने ले जाया गया. वहीं पुलिस मामले की जांच कर रही है. हालांकि पुलिस के मुताबिक काछोला के पूर्व सरपंच प्रह्लाद नट के खिलाफ बुजुर्ग से दुष्कर्म और सरकारी काम में बाधा डालने समेत कई अन्य मामले दर्ज हैं. वहीं, पंचायत राज विभाग में हुई अनियमितताओं की जांच भी चल रही है. काछोला थाने के सहायक उपनिरीक्षक इंद्राज मीना ने बताया कि पूर्व सरपंच की पिटाई का कारण अभी पता नहीं चला है.
ये भी पढ़ें: अखिलेश बोलते है बड़ी बोली, उन्हीं के नेता ने किया था रेप, अब क्या देगें जनता को जवाब?
कुछ दिनों पहले उद्धव ने अपने बेटे आदित्य ठाकरे के साथ मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस से…
महाराष्ट्र के अमरावती में महानुभाव आश्रम के शताब्दी समारोह को संबोधित करते हुए भागवत ने…
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक प्लेन एक घर की चिमनी से टकरा गया। इसके बाद वह…
मुख्यमंत्री आतिशी ने कहा कि मैं एलजी साहब का धन्यवाद देना चाहती हूं कि उन्होंने…
रवींद्र जडेजा की प्रेस कॉन्फ्रेंस विवाद के कारण एक टी20 मैच रद्द किए जाने की…
कुवैत दौरे के दूसरे दिन प्रधानमंत्री मोदी को कुवैत का सर्वोच्च सम्मान ऑर्डर ऑफ मुबारक…