Sarkari Naukri: इस राज्य में सरकारी नौकरियों के लिए शुरू हुए आवेदन, 10 जनवरी के पहले भर दें फॉर्म

नई दिल्ली: इस राज्य में इन भर्तियों के लिए अप्लाई कर सकते हैं जिसके लिए लिंक खोल दिया गया है. यह वैकेंसी आंध्र प्रदेश पब्लिक सर्विस कमीशन ने निकाली हैं और इनके तहत ग्रुप 2 के कुल 897 पदों पर भर्ती होगी. बता दें कि यह पद एपीपीएससी रिक्रूटमेंट 2023-24 के अंतर्गत निकले हैं. इनके लिए सिर्फ ऑनलाइन अप्लाई किया जा सकता है।

इस वेबसाइट से भरें फॉर्म

एपीपीएससी के इन पदों पर आवेदन करने के लिए आपको आंध्र प्रदेश लोक सेवा आयोग की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा जिसका लिंक यह है- psc.ap.gov.in. इस रिक्रूटमेंट ड्राइव के जरिए एग्जीक्यूटिव और नॉन-एग्जीक्यूटिव के 800 से अधिक पद पर कैंडिडेट्स की भर्ती होगी. इन पदों के लिए आवेदन 21 दिसंबर से शुरू हो गए हैं और फॉर्म भरने की अंतिम तारीख 10 जनवरी 2024 है. इसके लिए लिखित परीक्षा का आयोजन फरवरी महीने की 25 तारीख को किया जाएगा और प्री परीक्षा का आयोजन कमीशन द्वारा होगा।

कौन कर सकता है आवेदन

इन पदों पर आवेदन करने के लिए कैंडिडेट को किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से स्नातक होना चाहिए, जहां तक आयु की बात है तो 18 से 42 साल तय की गई है. विशेष जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर दिया नोटिस चेक कर सकते हैं।

यह भी पढ़े : 

The Kerala Story: अदा शर्मा ने केरला स्टोरी के आलोचकों को दिया करारा जवाब, कही ये बात

सेना की महिला अधिकारी अब चलाएगीं तोप और रॉकेट,आर्टिलरी रेजीमेंट में पहले बैच को मिला कमीशन

Tags

AP Government JobAPPSCAPPSC Recruitment 2023APPSC Recruitment 2023 for 897 PostsAPPSC Recruitment 2023 for 897 Posts RegistrationAPPSC Recruitment 2023 For Group 2 PostsAPPSC Recruitment 2023 Online Application BeginsAPPSC Recruitment 2023 Registration BeginsAPPSC Recruitment 2023 Registration Last DateAPPSC Recruitment 2023 Registration Underwayemployment newsEmployment News in Hindigovernment jobjob newsjobs 2023Naukri SamacharPermanent Jobpsc.ap.gov.inrojgar samacharsarkari naukriएपी सरकारी नौकरीएपीपीएससी भर्ती 2023एपीपीएससी भर्ती 2023 897 पदों के लिएएपीपीएससी भर्ती 2023 ऑनलाइन आवेदन शुरूएपीपीएससी भर्ती 2023 पंजीकरण शुरूएपीपीएससी भर्ती 2023 समूह 2 पदों के लिएगवर्नमेंट जॉबनौकरियाँ 2023नौकरी समाचाररोजगार समाचारस्थायी नौकरियांहिंदी में रोजगार समाचार
विज्ञापन