Sansad TV youtube channel Hacked: हैक हुआ था संसद टीवी का यूट्यूब चैनल, Sansad TV ने दी सफाई

Sansad TV youtube channel Hacked: नई दिल्ली, Sansad TV youtube channel Hacked: सरकारी चैनल संसद टीवी (Sansad TV) का यूट्यूब चैनल मंगलवार को हैक कर लिया गया, और इसका नाम Sansad TV से बदल कर Ethereum कर दिया गया. प्रेस रिलीज़ साझा कर सरकार ने खुद इस बात की जानकारी दी. फिलहाल, संसद टीवी के […]

Advertisement
Sansad TV youtube channel Hacked: हैक हुआ था संसद टीवी का यूट्यूब चैनल, Sansad TV ने दी सफाई

Aanchal Pandey

  • February 15, 2022 9:31 pm Asia/KolkataIST, Updated 3 years ago

Sansad TV youtube channel Hacked:

नई दिल्ली, Sansad TV youtube channel Hacked: सरकारी चैनल संसद टीवी (Sansad TV) का यूट्यूब चैनल मंगलवार को हैक कर लिया गया, और इसका नाम Sansad TV से बदल कर Ethereum कर दिया गया. प्रेस रिलीज़ साझा कर सरकार ने खुद इस बात की जानकारी दी. फिलहाल, संसद टीवी के यूट्यूब चैनल को कंपनी ने बंद कर दिया है. संसद टीवी को लेकर कंपनी की ओर कहा गया है कि इसने यूट्यूब के कुछ निर्देशों का उललंघन किया था. हालांकि, अब इस चैनल को रिकवर कर लिया गया है.

संसद टीवी ने जारी की प्रेस रिलीज़

संसद टीवी की ओर से जारी प्रेस रिलीज में कहा गया है इसके यूट्यूब चैनल को स्कैमर्स ने कोम्प्रोमाइज किया है और यूट्यूब इस सुरक्षा खामी से निपटने की कोशिश कर रहा है. बता दें कि संसद टीवी के जरिए ही लोकसभा और राज्यसभा की कार्यवाई लाइव दिखाई जाती है.

हैक हुआ था संसद टीवी का यूट्यूब चैनल

संसद टीवी के यूट्यूब चैनल को मंगलवार को कंपनी ने गाइडलाइन्स के उल्लंघन पर टर्मिनेट कर दिया था. लेकिन, ये नहीं बताया गया था कंपनी की किस गाइडलाइन का उल्लंघन करने के चलते संसद टीवी के यूट्यूब चैनल को बंद किया गया. अब संसद टीवी की तरफ से आधिकारिक बयान आने के बाद ये साफ हो गया कि इसके यूट्यूब चैनल को हैक किया गया था.

गौरतलब है कि मंगलवार को संसद टीवी के यूट्यूब चैनल का नाम बदल कर इथेरम कर दिया गया था, इथेरम एक पॉपुलर क्रिप्टोकरेंसी है. हालाँकि अब संसद टीवी के यूट्यूब चैनल को सोशल मीडिया टीम ने रिकवर किया.

 

यह भी पढ़ें:

Fodder Scam: RJD को बड़ा झटका, चारा घोटाले से जुड़े डोरंडा कोषागार मामले में लालू यादव दोषी करार

Advertisement