लखनऊ: बीते दिन उत्तर प्रदेश के लखनऊ कोर्ट परिसर में हुए गोलीकांड में पश्चिमी यूपी के कुख्यात गैंगस्टर संजीव जीवा की हत्या कर दी गई. इस दौरान पुलिस ने हमलावर को धर दबोचा जिसे आज कोर्ट के सामने पेश किया गया था. कोर्ट ने हत्यारोपी विजय यादव को तीन दिन की पुलिस रिमांड में भेज […]
लखनऊ: बीते दिन उत्तर प्रदेश के लखनऊ कोर्ट परिसर में हुए गोलीकांड में पश्चिमी यूपी के कुख्यात गैंगस्टर संजीव जीवा की हत्या कर दी गई. इस दौरान पुलिस ने हमलावर को धर दबोचा जिसे आज कोर्ट के सामने पेश किया गया था. कोर्ट ने हत्यारोपी विजय यादव को तीन दिन की पुलिस रिमांड में भेज दिया गया है जहां पुलिस उससे पूछताछ करेगी.
बुधवार को संजीव जीवा हत्याकांड में हत्यारोपी विजय यादव को कोर्ट में पेश किया गया जहां से उसे तीन दिन की रिमांड में भेज दिया गया. पुलिस अब गुरुवार से विजय से पूछताछ करेगी. उसके पूर्व बयानों और पुलिस की छानबीन में मिले सभी सबूतों और तथ्यों के आधार पर ये पूछताछ की जाएगी. बता दें, विजय के पूर्व बयान और पुलिस की जांच में कई पेंच हैं पुलिस के अनुसार विजय से रिमांड के दौरान कई जानकारी निकलवाई जा सकती है.
बता दें कि गैंगस्टर संजीव जीवा हत्याकांड में गिरफ्तार आरोपी विजय यादव के बयानों ने पुलिस को उलझा दिया है। जानकरी के मुताबिक नेपाल के जिस अशरफ ने विजय को जीवा को मारने की सुपारी दी थी वो माफिया अतीक अहमद का करीबी था। बाद में उसकी दोस्ती उमेश पाल से हो गई थी। शूटर विजय के इस बयान से पुलिस उलझन में आ गई है।
कभी अतीक के करीबी रहे अशरफ ने बाद में उमेश पाल से नजदीकियां क्यों बढ़ाई। विजय को पूरी जानकरी नहीं है या फिर उसका बयान किसी साजिश का हिस्सा है। अभी कई ऐसे सवाल है जिसका जवाब यूपी पुलिस ढूंढ रही है। बता दें कि गुरुवार को जेल जाने से पहले विजय ने पुलिस को बताया था वो नेपाल गया था, जहां उसकी मुलाकत अशरफ से हुई थी। अशरफ का भाई लखनऊ की जेल में बंद है और उसे वहां संजीव जीवा परेशान कर रहा है। उसे मारने के लिये अशरफ ने 20 लाख की सुपारी दी थी।
मुंबई और केरल में Biparjoy तूफान का असर दिखना शुरू, समुद्र में उठ रही ऊंची लहरें