Advertisement

संजय सिंह ने स्वाति मालीवाल से मिलकर खत्म की नाराजगी, किया ये वादा, पढ़िए Inside Story

Swati Maliwal: आम आदमी पार्टी की राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल के साथ दिल्ली सीएम आवास पर हुई मारपीट का मामला शांत नहीं हो रहा है। सीएम केजरीवाल ने इस मामले में विभव कुमार पर कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने स्वाति से विभव कुमार के खिलाफ कड़ी कार्रवाई का वादा […]

Advertisement
संजय सिंह ने स्वाति मालीवाल से मिलकर खत्म की नाराजगी, किया ये वादा, पढ़िए Inside Story
  • May 16, 2024 8:58 am Asia/KolkataIST, Updated 7 months ago

Swati Maliwal: आम आदमी पार्टी की राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल के साथ दिल्ली सीएम आवास पर हुई मारपीट का मामला शांत नहीं हो रहा है। सीएम केजरीवाल ने इस मामले में विभव कुमार पर कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने स्वाति से विभव कुमार के खिलाफ कड़ी कार्रवाई का वादा किया है लेकिन आप सूत्रों के मुताबिक स्वाति की नाराजगी फिर भी खत्म नहीं हुई है।

स्वाति को मना लेंगे संजय सिंह

आप ने राज्यसभा सांसद संजय सिंह को स्वाति मालीवाल को मनाने की जिम्मेदारी दी है। इसी कड़ी में वो बुधवार 15 मई को स्वाति मालीवाल के घर पहुंचे। उन्होंने स्वाति से इस घटना को लेकर सख्त कार्रवाई की बात कही। उन्होंने स्वीकार किया कि केजरीवाल के करीबी विभव कुमार ने स्वाति मालीवाल के साथ मुख्यमंत्री आवास पर बदतमीज़ी की। संजय सिंह के साथ इस दौरान DCW की एक सदस्य भी मौजूद थीं। स्वाति मालीवाल के साथ संजय सिंह की क्या बातचीत हुई, इसके बारे में पार्टी की तरफ से कोई बयान नहीं जारी किया गया है।

चुप क्यों है स्वाति मालीवाल

इधर स्वाति मालीवाल ने इस घटना के बाद से अब तक चुप्पी साध रखी है। पत्रकार उनके घर पर पहुंचकर बात करने की कोशिश कर रहे हैं लेकिन वो खामोश है। घटना को लेकर उन्होंने अब तक कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है। सीएम दफ्तर में उनके साथ हुई बदसूलकी के बाद वो थाने तो पहुंची लेकिन वहां किसी का फ़ोन आते ही वापस लौट गईं और कहा कि बाद में आकर लिखित आवेदन देंगी। आम आदमी पार्टी की तरफ से भी अब तक कोई शिकायत दर्ज नहीं कराई गई है।

विभव कुमार पर कब कार्रवाई करेगी AAP

आम आदमी पार्टी विभव कुमार पर कार्रवाई करेगी या नहीं, इसके बारे में भी तस्वीरें साफ़ नहीं है क्योंकि घटना के इतने घंटे बीत जाने के बाद भी सीएम केजरीवाल खामोश है। संजय सिंह ने सख्त कार्रवाई का वादा तो कर दिया है लेकिन बताया जा रहा है कि इससे स्वाति मालीवाल संतुष्ट नहीं है। स्वाति मालीवाल के साथ हुई घटना को लेकर न सिर्फ बीजेपी बल्कि इंडिया अलायंस में शामिल कांग्रेस भी सवाल खड़े कर रही। महिला कांग्रेस की अध्यक्ष अलका लांबा ने बुधवार को कहा कि स्वाति मालीवाल को इस मामले में सामने आकर शिकायत दर्ज करानी चाहिए।

 

Swati Maliwal: मालीवाल के साथ उस दिन क्या हुआ था, किसलिए गईं थी, जानिए पूरी कहानी

Advertisement