नई दिल्ली : पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी आज नीति आयोग की बैठक में शामिल होने दिल्ली पहुंचीं.मगर बैठक में शामिल होने के थोड़े देर बाद वह बाहर आ गई. बाहर आने के बाद मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि उनके साथ भेदभाव किया गया है.अब इस मुद्दे पर दूसरे विपक्षी दल भी बीजेपी पर निशाना साध रहे है .इसी कड़ी में आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने कहा है कि बीजेपी विपक्ष का अपमान करने पर आमादा है.
संजय सिंह ने कहा कि ममता जी का बयान सही है . बजट में भी भेदभाव किया गया है, ममता जी भी इसी भेदभाव की सच्चाई जानने के लिए बैठक में शामिल होने के लिए गई थीं लेकिन उनके साथ वहां पर भी भेदभाव हुआ. ममता दीदी ने अपने बयान में जो बोला है वहीं बीजेपी की सच्चाई है .
बता दें शनिवार को नई दिल्ली में पीएम नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में नीति आयोग की बैठक बुलाई गई थी. इस बैठक में इंडिया गठबंधन से सिर्फ पश्चिम बंगाल की मुख्यंमत्री ममता बनर्जी शामिल हुईं थीं,लेकिन वह बीच बैठक से ही बाहर निकल गईं, उसके बाद बीजेपी पर बोलने न देने का आरोप लगाया था.
ममता बनर्जी ने बताया कि उन्होंने बैठक में अपना विरोध जताया. जिसके बाद उन्हें बोलने का मौका नहीं दिया जाता. ये कैसे चल सकता है? केंद्र सरकार अपनी मनमानी कर रही है. केंद्र सरकार से मैंने कहा कि आपकों राज्य सरकारों के साथ भेदभाव नहीं करना चाहिए. मैं बोलना चाहती थी लेकिन मुझे मात्र 5 मिनट बोलने दिया गया. यह बहुत ही अपमानजनक है.
ये भी पढ़े:पूरा हो गया था समय…ममता के माइक बंद करने के आरोप पर सरकार
सचिन मीना और सीमा हैदर का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें सीमा प्रेग्नेंसी…
दोनों टीमों के बीच तीसरा मैच गाबा में खेला गया, जो बारिश के कारण ड्रॉ…
मुजफ्फरपुर नगर थाना क्षेत्र के मुस्लिम क्लब रोड में एक किशोर के साथ मारपीट और…
जबलपुर जिले के पनागर इलाके से एक चौंकाने वाला वीडियो सामने आया है, जिसमें सीएम…
मुंबई एयरपोर्ट पर बेटी आराध्या बच्चन के साथ देखा गया। इस दौरान ऐश्वर्या ने पैपराजी…
वित्त मंत्री लगातार तीसरी बार फोर्ब्स की लिस्ट में जगह बनाने में कामयाब रहीं हैं.…