जेल से बाहर निकले संजय सिंह, पुलिस वैन में पहुंचे राज्यसभा का नामांकन दाखिल करने

नई दिल्ली। दिल्ली आबकारी नीति मामले में जेल में बंद आप नेता संजय सिंह राज्यसभा के लिए अपना नामांकन दाखिल करने के लिए जेल से बाहर आए। उन्होंने सिविल लाइंस में पुलिस की वैन में पहुंचकर अपना नामांकन दाखिल किया। संजय सिंह के अलावा आम आदमी पार्टी की ओर से दिल्ली महिला आयोग की पूर्व […]

Advertisement
जेल से बाहर निकले संजय सिंह, पुलिस वैन में पहुंचे राज्यसभा का नामांकन दाखिल करने

Arpit Shukla

  • January 8, 2024 1:02 pm Asia/KolkataIST, Updated 10 months ago

नई दिल्ली। दिल्ली आबकारी नीति मामले में जेल में बंद आप नेता संजय सिंह राज्यसभा के लिए अपना नामांकन दाखिल करने के लिए जेल से बाहर आए। उन्होंने सिविल लाइंस में पुलिस की वैन में पहुंचकर अपना नामांकन दाखिल किया। संजय सिंह के अलावा आम आदमी पार्टी की ओर से दिल्ली महिला आयोग की पूर्व अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने भी राज्यसभा के लिए अपना नामांकन भरा है। 19 जनवरी को होने वाले राज्यसभा चुनाव के लिए दिल्ली से आप ने तीन लोगों को अपना उम्मीदवार बनाया है. जिसमें संजय सिंह और एनडी गुप्ता को दोबारा मौका दिया गया है।

अदालत ने दी थी इजाजत

इससे पहले शनिवार (06 जनवरी) को संजय सिंह को दिल्ली की एक कोर्ट से राज्यसभा का नामांकन व्यक्तिगत रूप से करने की अनुमति मिल गई थी। शुक्रवार को कोर्ट ने जेल अधीक्षक को चुनाव के संबंध में अंडरटेकिंग, नॉमिनेशन फॉर्म तथा अन्य जरूरी दस्तावेजों पर सिग्नेचर की अनुमति देने का निर्देश दिया था।

तीन महीने से जेल में बंद

दिल्ली में कथित शराब घोटाले के केस में आप नेता संजय सिंह पिछले तीन महीनों से तिहाड़ जेल में बंद हैं। उनको प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने 4 अक्टूबर को गिरफ्तार किया था। ईडी ने संजय सिंह पर आरोप लगाया कि उन्होंने उत्पाद शुल्क नीति के निर्माण और इसके कार्यान्वयन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। इससे शराब निर्माताओं, थोक विक्रेताओं तथा खुदरा विक्रेताओं को धन का लाभ हुआ था।

Advertisement