मुंबई: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने स्वाति मालीवाल मामले में उनके पीए बिभव कुमार के अरेस्ट के खिलाफ रविवार को बीजेपी मुख्यालय की तरफ जाने की घोषणा की थी, लेकिन पुलिस ने वहां पहुंचने से पहले ही कार्यकर्ताओं को रोक दिया। लेकिन इससे पहले अरविंद केजरीवाल के इस मार्च का महाराष्ट्र की पार्टी शिवसेना-यूबीटी के नेता संजय राउत ने समर्थन किया। उन्होंने कहा कि 4 जून को भाजपा की सरकार जाने वाली है, फिर भी विपक्ष को सरकार अपनी ताकत लगाकर डराया और धमकाने का काम कर रही है।
संजय राउत ने मुंबई में मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि मैं अरविंद केजरीवाल के मार्च का स्वागत करता हूं। बीजेपी की सरकार 4 जून को बदलने जा रही है। फिर भी विपक्ष को इस तरह से डराया और धमकाया जा रहा है। यह केवल दिल्ली का मामला नहीं है बल्कि मुंबई में भी इस तरीके से विपक्षी नेताओं को धमकाया जा रहा है। चोरी का माल बचाने के लिए गृह मंत्री को खुद आना पड़ता है। यह दिल्ली में भी और दूसरे राज्यों में भी होता है। अगर उन्होंने मार्च करने का ऐलान किया है तो उन्हें ऐसा करने देना चाहिए।
गौरतलब हैं कि इससे पहले वाराणसी लोकसभा सीट से पीएम नरेंद्र मोदी के नामांकन पर संजय राउत ने तंज कसा था। उन्होंने कहा था कि यह प्रधानमंत्री का आखिरी नामांकन है और जब किसी बड़े नेता की विदाई होती है, तो इसी तरह बड़ी तादाद में लोग शामिल होते हैं। उन्होंने कहा कि हम लगातार इस बात पर जोर दे रहे हैं कि यह पीएम नरेंद्र मोदी का अंतिम चुनाव है।
यह भी पढ़े-
पाकिस्तानी एजेंट के संपर्क में था गोरखपुर का युवक, एटीएस ने किया गिरफ्तार
बेकाबू भीड़ के कारण आयोजकों को मजबूर उठाना पड़ सख्त कदम....
आज 2025 चैंपियंस ट्रॉफी के शेड्यूल का एलान होगा. यह पहले ही साफ हो चुका…
बेंगलुरू पुलिस ने इंजीनियर अतुल सुभाष सुसाइड केस में उनकी पत्नी निकिता सिंघानिया और सास…
1971 के मुक्ति संग्राम का हिस्सा रहे आठ भारतीय सैनिक भारत और बांग्लादेश में विजय…
दोनों विदेशी कोच जो साल 2024 में नियुक्त किए गए थे, उन्होंने पाकिस्तान क्रिकेट टीम…
सीएम योगी ने कहा कि संभल में साल 1947 से लेकर अब तक हुए दंगों…