मुंबईः महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में महायुति ने प्रचंड जीत हासिल कर ली है। महायुति के सामने महाविकास अघाड़ी पूरी तरह से हार गई। शरद पवार, उद्धव ठाकरे और राहुल गांधी की अगुवाई वाली एमवीए 48 सीटों पर ही सिमट कर रह गई। अब अपनी हार से बौखलाए संजय राउत ने अपनी हार का ठीकरा पूर्व सीजेआई चंद्रचूड़ के ऊपर फोड़ दिया है।
शिवसेना नेता संजय राउत ने रविवार को पूर्व मुख्य न्यायाधीश डीवाई चंद्रचूड़ की आलोचना करते हुए आरोप लगाया कि उन्होंने महाराष्ट्र में दलबदल करने वाले नेताओं के मन से कानून का डर खत्म कर दिया है। राउत ने दावा किया कि अयोग्यता याचिकाओं पर फैसला न करके चंद्रचूड़ ने दलबदल के लिए दरवाजे और खिड़कियां खुली रखीं। शिवसेना (उद्धव गुट) नेता राउत का यह बयान राज्य विधानसभा चुनावों में उनकी पार्टी की करारी हार के बाद आया है, जहां उसने महा विकास अघाड़ी (एमवीए) के तहत 95 सीटों पर चुनाव लड़ा था, लेकिन केवल 20 सीटें ही जीत सकी। एमवीए के अन्य गठबंधन सहयोगियों का प्रदर्शन भी बहुत अच्छा नहीं रहा।
महाराष्ट्र में मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री के शपथ ग्रहण समारोह को लेकर एक नया अपडेट सामने आया है। सूत्रों का कहना है कि महाराष्ट्र में महायुति सरकार का शपथ ग्रहण समारोह कल हो सकता है। शुरुआत में महाराष्ट्र में सिर्फ मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री ही शपथ लेंगे। हालांकि मुख्यमंत्री कौन होगा इस पर सस्पेंस बना हुआ है। इसको लेकर महायुति में बैठकें हो रही हैं। सूत्रों का कहना है कि मुख्यमंत्री की रेस में देवेंद्र फडणवीस सबसे आगे चल रहे हैं।
ये भी पढ़ेंः- महाराष्ट्र में नई सरकार का शपथ ग्रहण कल, कौन होगा मुख्यमंत्री और डीप्टी सीएम?
बेवजह नई मांग मत लाओ, राहुल को हेमंत की दो टूक; झारखंड में डिप्टी CM पद देने से किया साफ इनकार
संभल में रविवार को जामा मस्जिद का सर्वे करने गई टीम पर पथराव की घटना…
बरेली जिले में एक बड़े हादसे की खबर सामने आई है. पुलिस के मुताबिक, हादसा…
तेजस्वी यादव ने कहा कि इस डबल इंजन की सरकार में एक इंजन भ्रष्टाचार में…
बॉबी के पिता, अभिनेता धर्मेंद्र ने भी अपने समय का एक वीडियो शेयर किया है,…
हिंदू धर्म और आयुर्वेद में ब्रह्म मुहूर्त को दिन का सबसे पवित्र समय माना गया…
रविवार को भारी पुलिस बल की तैनाती के बीच पुलिस और अधिकारियों की टीम दोबारा…