संजय प्रसाद बने रहेंगे प्रमुख सचिव सीएम, चुनाव आयोग को भेजा गया नाम

नई दिल्ली। इलेक्शन कमीशन ने स 6 राज्यों गुजरात, उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड, हिमाचल प्रदेश तथा उत्तराखंड में गृह सचिव को हटाने के आदेश जारी किए। साथ ही चुनाव आयोग ने मिजोरम और हिमाचल प्रदेश में सामान्य प्रशासनिक विभाग के सचिव को भी हटा दिया है। UP में 1995 बैच के IAS अफसर संजय प्रसाद […]

Advertisement
संजय प्रसाद बने रहेंगे प्रमुख सचिव सीएम, चुनाव आयोग को भेजा गया नाम

Arpit Shukla

  • March 19, 2024 11:40 am Asia/KolkataIST, Updated 8 months ago

नई दिल्ली। इलेक्शन कमीशन ने स 6 राज्यों गुजरात, उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड, हिमाचल प्रदेश तथा उत्तराखंड में गृह सचिव को हटाने के आदेश जारी किए। साथ ही चुनाव आयोग ने मिजोरम और हिमाचल प्रदेश में सामान्य प्रशासनिक विभाग के सचिव को भी हटा दिया है। UP में 1995 बैच के IAS अफसर संजय प्रसाद सीएम कार्यालय के कामकाज के अलावा प्रमुख सचिव सूचना तथा प्रमुख सचिव गृह का काम भी देख रहे थे।

दो साल से थी तैनाती

मुख्यमंत्री के साथ साए की तरह रहने वाले संजय प्रसाद की 11 मई 2022 को प्रमुख सचिव गृह के पद पर तैनाती हुई थी। पिछले कुछ सालों से सीएम योगी आदित्यनाथ के साथ अगर कोई अधिकारी साए की तरह दिखता है तो वो संजय प्रसाद हैं। बता दें कि वो मुख्यमंत्री के अलग-अलग दौरों से लेकर हेलीकॉप्टर में उनके साथ नजर आते हैं।

अब संजय प्रसाद की कहां होगी तैनाती

1995 बैच के सीनियर IAS अधिकारी संजय प्रसाद CM योगी के करीबी अफसरों में से एक माने जाते हैं। शायद यही बड़ा कारण है कि मुख्यमंत्री ने उनको अपने विभाग का प्रमुख सचिव के साथ ही सूचना तथा गृह विभाग जैसे बड़े विभागों की जिम्मेदारी भी सौंपी है। यूपी की नौकरशाही में ये तीनों विभाग बहुत अहम माने जाते हैं।

Advertisement