मुंबई, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) के कर्मचारियों की कथित अवैध फोन टैपिंग से जुड़े धनशोधन मामले में मुंबई के पूर्व पुलिस कमिश्नर संजय पांडे को 9 दिनों की पुलिस कस्टडी में भेज दिया गया है.
पूर्व पुलिस कमिश्नर संजय पांडे 30 जून को ही रिटायर हुए थे. दरअसल संजय पांडे ने 2001 में पुलिस सेवा से इस्तीफा दे दिया था, उसके बाद उन्होंने एक आईटी ऑडिट फर्म बनाई थी, लेकिन जब उनका इस्तीफा स्वीकार नहीं किया गया तो वे पुलिस सेवा में वापस आ गए और उन्होंने फर्म में अपने बेटे और मां को निदेशक बना दिया.
रिटायर्ड आईपीएस अधिकारी संजय पांडे मुंबई पुलिस कमिश्नर से पहले महाराष्ट्र राज्य सुरक्षा निगम के प्रबंध निदेशक के पद पर थे, अप्रैल 2021 में उद्धव ठाकरे सरकार ने उन्हें महाराष्ट्र के डीजीपी का प्रभार सौंपा था, हालांकि आईपीएस रजनीश सेठ को महाराष्ट्र के डीजीपी नियुक्त किए जाने के बाद उनसे वो प्रभार वापस ले लिया गया था. संजय पांडेय 1986 बैच के आईपीएस अधिकारी मुंबई पुलिस के 76वें पुलिस कमिश्नर थे. वो अभी बीते महीने 30 जून को ही रिटायर हुए हैं.
मुंबई के पूर्व पलिस कमिश्नर संजय पांडे जब राज्य के डीजीपी थे तब उन्होंने तब के पुलिस कमिश्नर परमबीर सिंह पर पूर्व गृह मंत्री अनिल देशमुख के खिलाफ मामले को हल्का करने का दवाब बनाया था, सालों से संजय पांडे का विवादों से गहरा नाता रहा है.
संजय पांडे की रिटायरमेंट के बाद IPS विवेक फनसलकर को मुंबई का नया पुलिस कमिश्नर नियुक्त कर दिया था. 1989 बैच के आईपीएस विवेक फनसलकर ने 30 जून को चार्ज लिया, और उसी दिन पुलिस कमिश्नर संजय पांडे सेवानिवृत्त हो गए थे और उनकी जगह विवेक फनसलकर ने चार्ज लिया था.
Sri Lanka Crisis: रानिल विक्रमसिंघे बने श्रीलंका के नए राष्ट्रपति, 134 सांसदों ने दिया पक्ष में वोट
मध्य प्रदेश के टीकमगढ़ जिले में रविवार को एक दर्दनाक हादसे में 13 साल की…
गाबा टेस्ट के तीसरे दिन बारिश के कारण करीब आठ बार खेल रोका गया. बारिश…
नई दिल्ली: वास्तु शास्त्र के अनुसार, घर के आसपास पेड़-पौधों का सही स्थान पर होना…
इंस्टाग्राम पर सिर्फ रील्स स्क्रॉल करने से समय जरूर बीतता है, लेकिन कमाई नहीं होती।…
सोशल मीडिया पर एक वीडियो सामने आया है, जिसमें बुर्का पहने कुछ मुस्लिम युवतियों को…
स्वस्थ रहना हर व्यक्ति की प्राथमिकता होनी चाहिए। आज के समय में तनाव, खराब जीवनशैली…