संजय निरुपम ने शरद पवार के मराठा आरक्षण बयान पर किया पलटवार , कहा हिंसा भड़क ….

Mumbai : एनसीपी (एसपी) प्रमुख शरद पवार के बयान पर महाराष्ट्र में सियासी बवाल खड़ा हो गया है. शरद पवार ने कहा कि उन्हें चिंता है कि कहीं मणिपुर जैसे हालात महाराष्ट्र में भी न हो जाए. उन्होंने राज्य में ओबीसी और मराठा आरक्षण के बारे में जिक्र करते हुए यह बात की .

शरद पवार के बयान पर एकनाथ शिंदे गुट की शिवसेना के नेता संजय निरुपम ने निशाना साधा उन्होंने कहा कि राष्ट्रवादी कांग्रेस यानि शरदचंद्र पवार गुट के प्रमुख शरद पवार सामाजिक एकता परिषद के कार्यक्रम में जाते हैं और वहां धमकी देते हैं कि राज्य में मणिपुर जैसे स्थिति महाराष्ट्र में हो सकती है. यह किस प्रकार की सामाजिक एकता की कल्पना है?

पवार की धमकी सामान्य बात नहीं

संजय निरुपम ने बोला कि महाराष्ट्र के ग्रामीण इलाकों में मराठा आरक्षण को लेकर काफी आक्रामक अभियान चल रहा है. ओबीसी समाज भी अपने कोटे को बचाने में लगा है. दोनों वर्गों में मनमुटाव बहुत तेजी से बढ़ रहा है. ऐसे में पवार का यह बयान सामान्य नहीं है. आगे उन्होंने कहा कि दोनों वर्गों में आपस में हिंसा भड़क सकती है या भड़काई जा सकती है. चुनावी साल है .जीतने के लिए कोई कुछ भी कर सकता हैं. इसलिए सरकार को सतर्क रहना चाहिए. खुफिया तंत्र भी रेड एलर्ट पर रहे. इस विवाद को हल करने के लिए राजनीतिक पहल के साथ-साथ प्रशासनिक प्रक्रियाओं को भी संवेदनशीलता के साथ चलना चाहिए.

ये भी पढ़े :नीतीश सरकार को SC से बड़ा झटका, 65% आरक्षण आदेश पर लगा रहेगा रोक

Tags

"Sharad Pawar NCP met cm eknath shinde in varsha residencehindi newsinkbhar newsmaratha reservationSanjay Nirupam
विज्ञापन