पटना। आज यानी शनिवार को दिल्ली के कंस्टीट्यूशनल क्लब में जदयू के राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक हो रही है। सीएम नीतीश कुमार बैठक की अध्यक्षता कर रहे हैं। इस बैठक में नीतीश के अलावा ललन सिंह और केसी त्यागी समेत कई अन्य नेता भी मौजूद हैं। कहा जा रहा है कि बैठक में संजय झा […]
पटना। आज यानी शनिवार को दिल्ली के कंस्टीट्यूशनल क्लब में जदयू के राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक हो रही है। सीएम नीतीश कुमार बैठक की अध्यक्षता कर रहे हैं। इस बैठक में नीतीश के अलावा ललन सिंह और केसी त्यागी समेत कई अन्य नेता भी मौजूद हैं। कहा जा रहा है कि बैठक में संजय झा और मनीष वर्मा को बड़ी जिम्मेदारी दी जा सकती है।
जदयू सूत्रों के मुताबिक नीतीश कुमार पार्टी के संगठन में बड़ा फेरबदल करते हुए नए अध्यक्ष की घोषणा कर सकते हैं। फिलहाल नीतीश कुमार खुद पार्टी अध्यक्ष हैं। पार्टी के नेता खुलकर अध्यक्ष को लेकर कुछ नहीं कह रहे लेकिन दबी जुबान में यह जरूर कह रहे हैं कि आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए संगठन में बड़ा फेरबदल कर सकते हैं।
पार्टी नेता विजय चौधरी ने संजय झा को जेडीयू का राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष बनाए जाने की खबरों पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि मैंने भी इस बारे में सुना है लेकिन हम अंतिम फैसले का इंतजार कर रहे हैं। बैठक में आगामी बार विधानसभा चुनाव को लेकर भी रणनीति बन सकती है।
कहा जा रहा है कि नीतीश कुमार स्वजातीय और नालंदा के मनीष वर्मा की जगह पर मिथिला से आने वाले ब्राह्मण नेता संजय झा को कार्यकारी अध्यक्ष बना सकते हैं। मिथिला से आने वाले दिग्गज नेता संजय झा नीतीश कुमार के करीबी हैं। लोकसभा चुनाव से पहले जदयू और बीजेपी को साथ लाने में संजय झा की अहम भूमिका थी। नीतीश के भरोसेमंद होने के कारण ही उन्हें राज्यसभा में जदयू का नेता बनाया गया है। वहीं मनीष वर्मा को भी बड़ी जिम्मेदारी सौंपी जा सकती है।
जदयू की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक शुरू, इन दो लोगों की मिल सकती है बड़ी जिम्मेदारी