संजय झा बने जदयू के कार्यकारी अध्यक्ष

नई दिल्ली। आज यानी शनिवार को दिल्ली के कंस्टीट्यूशनल क्लब में जदयू के राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक हो रही है। बैठक में नीतीश कुमार ने संजय झा को जदयू का कार्यकारी अध्यक्ष बनाया गया है। जिसके बाद संजय झा जदयू के पहले कार्यकारी अध्यक्ष बन गए हैं।

नीतीश खुद लेकर आए प्रस्ताव

बता दें कि संजय झा को कार्यकारी अध्यक्ष बनाने का प्रस्ताव नीतीश कुमार खुद लेकर आये। सबने उनके नाम पर मुहर लगा दी। इसके अलावा बैठक में बिहार को विशेष राज्य का दर्जा देने, नीतीश के नेतृत्व में 2025 का चुनाव लड़ने, झारखंड विधानसभा चुनाव में उम्मीदवार उतारने समेत अन्य मुद्दों पर चर्चा हुई।

ब्राह्मण चेहरे पर नीतीश ने लगाया दांव

मिथिला से आने वाले दिग्गज नेता संजय झा नीतीश कुमार के करीबी हैं। लोकसभा चुनाव से पहले जदयू और बीजेपी को साथ लाने में संजय झा की अहम भूमिका थी। नीतीश के भरोसेमंद होने के कारण ही उन्हें राज्यसभा में जदयू का नेता बनाया गया है। वर्तमान में वो पार्टी के महासचिव भी हैं।

 

Tags

sanjay jhaSanjay Jha becomes working president of JDUकंस्टीट्यूशनल क्लबसीएम नीतीश
विज्ञापन