जम्मू के कठुआ में 8 साल की बच्ची के साथ हुए बलात्कार को लेकर फिल्म अभिनेता संजय दत्त ने गुस्सा जाहिर किया है. उन्होंने मामले पर दर्द जाहिर करते हुए पीड़ित Pari को न्याय दिलाने की बात कही.
जम्मू. कुछ दिनों पहले बलात्कार और हत्या का शिकार हुई 8 साल की बच्ची का मामला इन दिनों चर्चा में है. हैवानों की इस खौफनाक करतूत को जानकर जहां हर कोई दुखी है वहीं फिल्म इंडस्ट्री में भी इसको लकेर गुस्सा दिखाई पड़ रहा है. अभिनेता संजय दत्त ने मामले को लेकर ट्विटर पर लिखा कि ‘एक समाज के रूप में हम हार गए. 8 साल की मासूम बच्ची के साथ जो हुआ उसे जानकर एक पिता के रूप में मैं हिल गया और गुस्से से भर गया. मेरा दिल Pari के परिवार के लिए पसीज गया. मैं नहीं स्वीकार कर सकता कि हमने सचमुच ये होने दिया, न्याय होना चाहिए.’
संजय के ट्वीट में उनकी नाराजगी और तकलीफ साफ दिखाई पड़ती है. गौरतलब है कि न सिर्फ कई दिनों तक बलात्कार किया गया बल्कि उसके बाद उसे मौत के घाट उतार दिया गया है. उसके शरीर को नशीली दवाओं के जरिए सुन्न कर दिया गया था. ऐसे में वह भूख से बिलखती मदद के लिए किसी को पुकार भी नहीं सकती थी.
We have failed as a society! Being a father, I am shaken and filled with anger reading about what happened to a 8 year old kid. My heart goes out to Asifa's family. I refuse to accept we really let THIS happen. Justice has to be served NOW. #JusticeforAsifa
— Sanjay Dutt (@duttsanjay) April 12, 2018
बीते 10 जनवरी को पीड़ित बच्ची को उसके गांव के नजदीक से अगवा कर लिया गया था. जिसके बाद उसे नशे में रखा गया और कई दिनों तक कई लोगों ने उसके साथ बलात्कार किया. पीड़ित बच्ची का शव 17 जनवरी को जंगलों से बरामद हुआ है. बताया जा रहा है कि इस मामले में दो पुलिसवालों ने सबूतों से छेड़छाड़ कर आरोपी की मदद करने की कोशिश की थी.
उन्नाव और कठुआ गैंगरेप पर कांग्रेस आगबबूला, चीरहरण की फोटो में कुलदीप सेंगर को बताया दु:शासन
कठुआ रेप केस के आरोपियों के समर्थन में आयोजित प्रदर्शन में गए बीजेपी के 2 मंत्री