जयपुर में सफाईकर्मियों का धरना, सफाई व्यवस्था ठप, जानें उनकी प्रमुख मांगें

जयपुर नगर निगम के ग्रेटर और हेरिटेज दोनों शाखाओं के सफाईकर्मी आज अपनी मांगों को लेकर धरने पर हैं। संयुक्त वाल्मीकि एवं सफाई श्रमिक

Advertisement
जयपुर में सफाईकर्मियों का धरना, सफाई व्यवस्था ठप, जानें उनकी प्रमुख मांगें

Anjali Singh

  • July 24, 2024 10:20 pm Asia/KolkataIST, Updated 4 months ago

Jaipur Karamchari Strike: जयपुर नगर निगम के ग्रेटर और हेरिटेज दोनों शाखाओं के सफाईकर्मी आज अपनी मांगों को लेकर धरने पर हैं। संयुक्त वाल्मीकि एवं सफाई श्रमिक संघ के अध्यक्ष नंदकिशोर डंडोरिया ने बताया कि उनकी कई मांगें अब तक नहीं मानी गई हैं, जिसके चलते यह धरना शुरू किया गया है।

धरने की प्रमुख मांगे

सफाईकर्मियों की भर्ती मस्ट्रोल पर की जाए। सफाईकर्मी भर्ती प्रैक्टिकल आधार पर हो और इसका समय एक साल से ज्यादा न हो। प्रैक्टिकल में सफल अभ्यर्थियों को एक वर्ष बाद स्थायी कर्मचारी घोषित किया जाए। परंपरागत सफाई कर्मी समाज को प्राथमिकता दी जाए।

नियमों की पालना नहीं की जा रही है

2012 के भर्ती नियमों के अनुसार वाल्मीकि एवं हेला समाज को सीधी नियुक्ति दी जाए। 2004 और 2012 के भर्ती नियमों की पूर्ण पालना नहीं की जा रही है। सफाई कर्मचारी भर्ती में पूर्व में कार्यरत कर्मियों को बोनस अंक देकर वरीयता दी जाए।

धरने का असर

इस धरने से जयपुर की सफाई व्यवस्था पर बड़ा असर पड़ रहा है। सफाईकर्मियों ने घोषणा की है कि जब तक उनकी मांगें पूरी नहीं होतीं, तब तक जयपुर में कचरा संग्रहण नहीं होगा। संयुक्त वाल्मीकि एवं सफाई श्रमिक संघ के साथ-साथ वाल्मीकि समाज के प्रतिनिधियों ने सामूहिक हड़ताल की घोषणा की है।

 

ये भी पढ़ें: 80 साल के बुजुर्ग ने 25 साल की लड़की से रचाया निकाह, देखकर पूरे इलाके में मच गई खलबली

Advertisement