Sania Mirza Telangana Brand Ambassador: पुलवामा आतंकी हमले के बाद तेलंगाना के बीजेपी विधायक टी राजा सिंह ने सूबे के सीएम केसीआर से मांग करते हुए कहा कि सानिया मिर्जा पाकिस्तान की बहू हैं, इसलिए उन्हें तेलंगाना की ब्रांड एम्बेसडर नहीं रहने देना चाहिए.
गोशामहल. जम्मू कश्मीर के पुलवामा आतंकी हमले के बाद तेलंगाना के गोशामहल विधानसभा से बीजेपी विधायक टी राजा सिंह ने टेनिस स्टार सानिया मिर्जा को लेकर विवादित बयान दिया है. टी राजा सिंह ने सूबे के सीएम केसीआर से मांग करते हुए कहा कि सानिया मिर्जा पाकिस्तान की बहू हैं, इसलिए उन्हें तेलंगाना की ब्रांड एम्बेसडर पद से हटा दिया जाए. सीएम केसीआर को वीडियो मैसेज भेजते हुए बीजेपी विधायक ने कहा कि इस समय भारत को पाकिस्तान से अपने हर तरह के संबंध खत्म कर देने चाहिए.
टी सिंह राजा ने आगे कहा कि जिस तरह पाकिस्तान की शह पर आंतकियों ने हमारे सीआरपीएफ के जवानों पर हमला किया, इसे कभी नहीं भूला जा सकता है. हमारे पड़ोसी देश के नृशंस कार्य की पूरा देश निंदा कर रहा है. टी सिंह राजा ने सानिया मिर्जा को लेकर कहा कि उन्होंने पाकिस्तानी से शादी की है, इसलिए उन्हें भारत में नहीं रहने देना चाहिए. बीजेपी विधायक ने आगे कहा कि जब भारत सरकार पाकिस्तान से हर तरह का रिश्ता खत्म कर रही है तो ऐसे में एक पाकिस्तानी बहू का तेलंगाना राज्य की ब्रांड एम्बेसडर रहने देना गलत है.
साल 2010 में पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान शोएब मलिक से शादी करने वाली सानिया मिर्जा को लेकर विधायक ने कहा सरकार इनकी जगह सानिया नेहवाल, पीवी संधु और वीवीएस लक्ष्मण जैसे दूसरे फेमस खिलाड़ियों को ब्रांड एम्बेसडर बना सकती है. इन सबने भी देश के लिए मेडल्स जीतकर नाम रोशन किया है. टी राजा सिंह ने कहा कि आप इन सभी में से किसी को भी ब्रांड एम्बेसडर बना दिजिए. हम एक पाकिस्तानी बहू को उस पद पर नहीं चाहते हैं.