लखनऊः उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में भाजपा के फायर ब्रैंड नेता संगीत सोम ने क्षत्रिय सम्मेलन में मंच से विवादित बयान दिया है। संगीत सोम ने कहा कि भगवान राम समेत सभी देवताओं ने एक-दो को छोड़कर क्षत्रिय मां के गर्भ से जन्म लिया। उन्होंने मंच से अफसरों को जनता के जूतों से पिटवाने की बात भी कही। सोम के बयान से प्रदेश में विवाद भड़का हुआ है।
भाजपा के फायरब्रांड नेता संगीत सोम ने क्षत्रिय सम्मेलन में कहा कि भगवान राम जब धरती पर आए तो उन्होंने आंतताइयों से युद्ध किया और समाज में सुधार लाया था। उनका जन्म भी क्षत्रिय मां के गर्भ से हुआ था और जितने भी देवताओं को धरती पर आना पड़ा, एक-दो को छोड़कर सभी का जन्म क्षत्रिय मां के गर्भ से हुआ।
इस दौरान भाजपा के फायरब्रांड नेता संगीत सोम ने अफसरों को जनता के जूतों से पिटवाने की धमकी भी दी। भाजपा नेता को धमकाने के अपने वायरल वीडियो पर उन्होंने कहा कि हां, मैंने अफसर को धमकाया था। यह मेरी आवाज है। लेकिन मैंने कम धमकाया, अगर ठीक से काम नहीं करोगे, कानून का पालन नहीं करोगे तो जनता के जूतों से पिटवा दूंगा।
उन्होंने यहां जुटे लोगों से कहा कि मैं आपको हिंसक बनाने नहीं, बल्कि समझाने आया हूं। अगर आप इसी तरह सोते रहे तो एक दिन मृत पाए जाएंगे। आज आप समझ नहीं पा रहे हैं कि देश और प्रदेश में आपकी क्या स्थिति है। पहले आप राज करते थे, आज आप उसका हिस्सा भी नहीं हैं। अपने मन से गलतफहमियां निकाल दीजिए, आज आप किसी पद पर नहीं हैं। भाजपा नेता ने कहा कि आज आपकी यह कहने की भी हैसियत नहीं है कि हमारे आदमी को टिकट मिलेगा। क्षत्रिय समाज खत्म हो जाएगा, नहीं तो आपको जाग जाना चाहिए।
Also Read- हिजबुल्लाह जिंदाबाद के नारे से गूंजा कश्मीर, छोटी बच्ची ने किया हर घर में नसरल्लाह पैदा करने का ऐलान
अब होगा धड़ाधड काम, CM आतिशी आई एक्शन मोड में, दिवाली से पहले दिल्ली होगी ग्ड्ढा मुक्त
मणिशंकर अय्यर ने कहा कि विपक्ष के कई ऐसा नेता हैं, जिनके पास इंडिया गठबंधन…
कनाडा में हाल के दिनों में यहूदी समुदाय के खिलाफ हिंसा की घटनाओं में इजाफा…
बताया जा रहा है कि पुलिस ने पूरे संसद धक्का कांड की जांच के लिए…
अमेरिकी राजनयिक बारबरा लीफ ने कह कि सीरिया के नए नेता और हयात तहरीर अल-शाम…
बाबा रामदेव ने कहा कि यह उनका खुद का बयान है और कई संत भी…
टीम इंडिया के पूर्व खिलाड़ी विनोद कांबली की तबियत एक बार फिर से बिगड़ गई…