Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • सनातनियों एकजुट होकर भारत को बचाना है…,मौलाना के बयान पर भड़के कथावाचक देवकीनंदन तो हिंदुओं में आया जोश

सनातनियों एकजुट होकर भारत को बचाना है…,मौलाना के बयान पर भड़के कथावाचक देवकीनंदन तो हिंदुओं में आया जोश

नई दिल्ली। इत्तेहादे मिल्लत काउंसिल के अध्यक्ष मौलाना तौकीर रजा द्वारा मुसलमानों के एकजुट होकर दिल्ली घेरने वाले बयान बयान पर बवाल शुरू हो गया है। तौकीर राजा के आह्वान पर कथावाचक देवकीनंदन ठाकुर ने पलटवार किया है। उन्होंने कहा कि हमें क्या करना है, वह तो हमें ही सोचना है। हमें दिल्ली को बचाना […]

Advertisement
Devkinandan Thakur
  • November 11, 2024 1:52 pm Asia/KolkataIST, Updated 1 month ago

नई दिल्ली। इत्तेहादे मिल्लत काउंसिल के अध्यक्ष मौलाना तौकीर रजा द्वारा मुसलमानों के एकजुट होकर दिल्ली घेरने वाले बयान बयान पर बवाल शुरू हो गया है। तौकीर राजा के आह्वान पर कथावाचक देवकीनंदन ठाकुर ने पलटवार किया है। उन्होंने कहा कि हमें क्या करना है, वह तो हमें ही सोचना है। हमें दिल्ली को बचाना है। इसके लिए उन्होंने सनातनियों को एकजुट होने को कहा।

इनकी बातों पर आप सब सोचिए

देवकीनंदन ठाकुर ने कहा कि हम सभी सनातनियों से कहते हैं कि आप इनकी बातों को सुनकर सोचिये। सरकार भी सोचे कि जो दिल्ली घेरने की बात कर रहे हैं, वो आज नहीं तो कल ये करेंगे ही। हम सब एकजुट होकर इसका विरोध कर। ऐसे लोग जो देश के खिलाफ बातें कर रहे हैं, उन्हें तुरंत जेल में भेज देना चाहिए। यह 100 करोड़ हिन्दुओं की बात है। हमें भी सनातन बोर्ड के गठन का अधिकार चाहिए। इसके लिए उन्होंने सीएम योगी और गृह मंत्री शाह से निवेदन भी किया।

बाप में दम नहीं रोक लो

बता दें कि तौकीर रजा ने जयपुर में कहा कि किसी के बाप में दम नहीं कि तुम मुसलमानों की संपत्ति पर कब्ज़ा कर लो। हमारी संख्या क्यों छुपाते हो। जिस दिन हम सड़क पर आ गए न तो तुम्हारी रूह कांप जाएगी। हमारे नौजवान को बुजदिल मत समझो। हमने उन्हें कण्ट्रोल कर रखा है, जिस दिन वो आउट ऑफ़ कण्ट्रोल हो गए न तो तुम्हारे बस में नहीं है उन्हें रोक लो। इनके मंदिरों में प्रसाद के नाम पर गाय की चर्बी चढ़ाई जाती है। ये उस पर नजर नहीं डालते।

 

 

मुस्लिमों को खुश करने के लिए इंदिरा ने CJI खन्ना के परिवार के साथ किया था ये अन्याय, अब मोदी ने किया इंसाफ

हजारों की भीड़ और दो मुस्लिम महिला…, कट्टरपंथियों ने मारे डंडे-ब्रा तक नोच लिया

 

 

 

 

 

 

Advertisement