• होम
  • राज्य
  • सनातन धर्म के बारे में RJD नेता ने क्या कह दिया, BJP को भी घेरा, मांस-मछली का खोला राज़

सनातन धर्म के बारे में RJD नेता ने क्या कह दिया, BJP को भी घेरा, मांस-मछली का खोला राज़

पटना: बिहार में पक्ष और विपक्ष के बीच आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी है. इन दिनों बाढ़, स्मार्ट मीटर और बढ़ते अपराध को लेकर विपक्ष लगातार राज्य सरकार पर निशाना साध रहा है, वहीं सत्तारूढ़ सरकार भी पलटवार करने का कोई मौका नहीं छोड़ रही है. इस बीच, बक्सर से राजद सांसद सुधाकर सिंह ने बीजेपी […]

What RJD leader said about Sanatan Dharma, BJP also cornered, revealed the secret of meat and fish
inkhbar News
  • October 2, 2024 10:45 am Asia/KolkataIST, Updated 6 months ago

पटना: बिहार में पक्ष और विपक्ष के बीच आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी है. इन दिनों बाढ़, स्मार्ट मीटर और बढ़ते अपराध को लेकर विपक्ष लगातार राज्य सरकार पर निशाना साध रहा है, वहीं सत्तारूढ़ सरकार भी पलटवार करने का कोई मौका नहीं छोड़ रही है. इस बीच, बक्सर से राजद सांसद सुधाकर सिंह ने बीजेपी के फायरब्रांड नेता गिरिराज सिंह पर जुबानी हमला बोला है. सुधाकर सिंह ने कहा कि गिरिराज सिंह सनातनी नहीं हैं, क्योंकि सनातन धर्म को मानने वाला मुर्गा-मछली नहीं खाता.

 

जो शाकाहारी हैं

 

सुधाकर सिंह ने सनातन धर्म की परिभाषा बताते हुए कहा कि ये वो लोग हैं जो शाकाहारी हैं. ऐसा ऋग्वेद में भी लिखा है. वहीं आगे बोलते हुए सुधाकर सिंह ने कहा कि गिरिराज सिंह ने दूसरा वेद लिखा है. तभी तो वह चिकन और मछली खाता है और खुद को सनातनी धर्म का बताता है. हालांकि गिरिराज सिंह हिंदू हो सकते हैं, लेकिन सनातनी नहीं.

 

हमला बोला है

 

बात करें बेगूसराय से सांसद और केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह की तो वे सनातन धर्म को लेकर हमेशा बयान देते रहते हैं. साथ ही वह खुलेआम हिंदू-हिंदू की बात भी करते हैं. हालांकि इसे लेकर सुधाकर सिंह ने गिरिराज सिंह पर हमला बोला है. वहीं इसके साथ ही राजद नेता ने स्मार्ट मीटर को लेकर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि ये स्मार्ट मीटर अब क्यों लगाए जा रहे हैं, पहले क्यों नहीं लगाए गए. जब से स्मार्ट मीटर लगे हैं तब से लोगों के बिजली बिल बढ़ने लगे हैं और इसका सबूत भी मेरे पास है. उन्होंने आगे एनडीए पर निशाना साधते हुए कहा कि अगर स्मार्ट मीटर सही है तो सबसे पहले बीजेपी और जेडीयू नेताओं को अपने घरों और दफ्तरों में यह मीटर लगवाना चाहिए.

 

मुनाफा कमा रही है

 

आपको बता दें कि कल नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने भी स्मार्ट मीटर को लेकर नीतीश सरकार को घेरा था और कहा था कि स्मार्ट मीटर के नाम पर फर्जीवाड़ा किया जा रहा है. अगर हर घर से 100 रुपये भी अतिरिक्त वसूले जा रहे हैं तो बिहार सरकार करोड़ों रुपये का मुनाफा कमा रही है. बिहार के लोग बढ़ते बिजली बिल से परेशान हैं. अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले विपक्ष राज्य सरकार को घेरने का कोई मौका नहीं छोड़ रहा है.

 

ये भी पढ़ें: बिहार को बदलने के लिए आ रहा नया शेर, जेडीयू, राजद को देगी मात, जाने यहां क्या है रणनीती