तेजस्वी यादव के सवाल पर भड़के सम्राट चौधरी,कहा- लालू यादव बताएं कि... Samrat Chaudhary got angry on Tejashwi Yadav's question, said- Lalu Yadav should tell that...
Bihar News : बिहार में आरक्षण के मुद्दे पर सियासत तेज हो गई है.विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव ने शुक्रवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर भाजपा पर निशाना साधा उन्होंने आरक्षण को लेकर नीतीश सरकार के इरादों पर सवाल उठाया.
अब इस मामले पर बीजेपी की तरफ से डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने कहा कि बीजेपी हमेशा से आरक्षण के समर्थक में था और आज भी हैं.लालू यादव और कांग्रेस बताए कि उन्होंने किसे आरक्षण दिया है?
वहीं इस मामले पर डिप्टी सीएम विजय कुमार सिन्हा ने कहा कि तेजस्वी यादव को संविधान विरोधी करार कर दिया है.कहा कि वह संवैधानिक संस्थान का सम्मान नहीं करते हैं.संवैधानिक संस्थान का अपमान करने वाली उनकी संविधान विरोधी मानसिकता झलक रही है.बीजेपी हमेशा आरक्षण के पक्ष में था .तेजस्वी यादव पहले आप बताइए अपनी पार्टी को परिवारवाद के आरक्षण से कब आजाद करेंगे?
https://x.com/AHindinews/status/1819327573429784666
तेजस्वी यादव ने सवाला उठाते हुए कहा कि बिहार में गठबंधन की सरकार की तरफ से जातीय गणना के आधार पर बढ़ाई गई आरक्षण की सीमा को संविधान की 9वीं अनुसूची में डाला जाए.उन्होंने आशंका जताते हुए कहा कि हो सकता है नीतीश कुमार ने बाद में 9वीं अनुसूची में डालने का प्रस्ताव वापस ले लिया हो.इस मामले पर बीजेपी और जेडीयू दोनों ही चुप है .कोई कुछ नहीं बोल रहा है.यह भी हो सकता है कि केंद्र सरकार नीतीश कुमार की नहीं सुन रही है .नीतीश का बिहार में कोई नहीं सुन रहा है.
ये भी पढ़े : राहुल गांधी के घर जल्द पड़ेगा ED का छापा… कांग्रेस नेता ने जताया अंदेशा