Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • संभल अभी जल रहा है और आप दरगाह पर आ गए, चंद्रशेखर आजाद बोले मंदिर के नीचे बौद्ध मठ ढूंढने लगे तो..

संभल अभी जल रहा है और आप दरगाह पर आ गए, चंद्रशेखर आजाद बोले मंदिर के नीचे बौद्ध मठ ढूंढने लगे तो..

चंद्रशेखर आजाद ने कहा कि संभल में हिंसा अभी ठंडी नहीं हुई है.. संभल अभी जल रहा है और अब अजमेर.. कल कहीं और.. मैं पूछना चाहता हूं कि उपासना अधिनियम 1991 का क्या हुआ? 'अगर आप मंदिर के नीचे बौद्ध मठ ढूंढने लगेंगे..' नगीना सांसद ने कहा कि हमारे पूर्व जस्टिस के एक बयान ने आज देश में यह माहौल बना दिया है।

Advertisement
ChandraShekhar Azad
  • November 28, 2024 3:32 pm Asia/KolkataIST, Updated 1 month ago

नई दिल्लीः मंदिर बनाम मस्जिद की लड़ाई में अब बौद्ध मठ की भी एंट्री हो गई है। जिला न्यायालय ने अजमेर शरीफ दरगाह को मंदिर घोषित करने वाली याचिका स्वीकार कर लिया है, जिसके बाद इसको लेकर राजनीति तेज हो गई है। नगीना से लोकसभा सांसद और आजाद समाज पार्टी के मुखिया चंद्रशेखर आजाद ने इसको लेकर भारतीय जनता पार्टी पर निशाना साधा और कहा कि अगर बौद्ध समुदाय के लोग भी इसी तरह कोर्ट चले जाएंगे और हिंदू मंदिरों के नीचे बने मठों का सर्वे कराने की मांग करने लगेंगे तो सरकार क्या करेगी?

संभल अभी जल रहा है और अब अजमेर…

मीडिया से बात करते हुए चंद्रशेखर आजाद ने कहा कि संभल में हिंसा अभी ठंडी नहीं हुई है.. संभल अभी जल रहा है और अब अजमेर.. कल कहीं और.. मैं पूछना चाहता हूं कि उपासना अधिनियम 1991 का क्या हुआ? ‘अगर आप मंदिर के नीचे बौद्ध मठ ढूंढने लगेंगे..’ नगीना सांसद ने कहा कि हमारे पूर्व जस्टिस के एक बयान ने आज देश में यह माहौल बना दिया है। उनकी गैर जिम्मेदारी का ही नतीजा है कि आज हर धार्मिक स्थल के नीचे दूसरा धार्मिक स्थल खोजा जा रहा है। मेरा सवाल है कि ऐसे समय में, क्योंकि देश में बौद्धों का भी इतिहास रहा है, अगर बौद्ध समुदाय के लोग भी कोर्ट में जाकर हिंदू मंदिरों के नीचे बौद्ध मठों का सर्वे कराने की मांग करने लगेंगे, तो सरकार क्या करेगी? क्या तब भी कोर्ट का रुख यही रहेगा?

स्वामी प्रसाद मौर्य ने क्या कहा

इससे पहले पूर्व मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य ने भी ऐसा ही बयान दिया था। उन्होंने कहा कि “अगर हम इतिहास खंगालें तो अगर मंदिर तोड़कर मस्जिद बनाई गई तो उससे पहले भी कई मंदिर बौद्ध मठों को तोड़कर बनाए गए थे।”

ये भी पढ़ेंः- सिंगल ही रह जाओगी दीदी…शादी के लिए दुल्हन ने रखी ऐसी अजीब शर्तें, सुनकर चकराया…

एक बार में पकता था इतना किलो…. मुगल बादशाह अकबर का अजमेर शरीफ से खास…

Advertisement