Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • Sambhal: जुम्मे के नमाज से पहले प्रशासन की तैयारियां तेज; 3-लेयर सुरक्षा के साथ फोर्स का फ्लैग मार्च

Sambhal: जुम्मे के नमाज से पहले प्रशासन की तैयारियां तेज; 3-लेयर सुरक्षा के साथ फोर्स का फ्लैग मार्च

जिलाधिकारी राजेंद्र पेंसिया ने गुरुवार को कहा, 'आज हमने 30 कमेटियों के साथ बैठक की। इसके अलावा हमने सभी मस्जिदों के प्रमुखों से भी बात की। जुमे की नमाज शांतिपूर्ण तरीके से हो, इसके लिए तीन लेयर की सुरक्षा व्यवस्था करने के निर्देश दिए गए। इससे पहले भी तीन लेयर की सुरक्षा व्यवस्था की गई थी।

Advertisement
Sambhal Friday prayer
  • December 6, 2024 7:39 am Asia/KolkataIST, Updated 1 month ago

लखनऊ: संभल में हिंसा के बाद माहौल गंभीर है। आज जुमे की नमाज के मद्देनजर पुलिस प्रशासन अलर्ट है। सुरक्षा की कड़ी तैयारियां की गई हैं। डीआईजी रेंज और एसपी संभल ने देर रात फोर्स के साथ फ्लैग मार्च किया। संभल में आज होने वाली जुमे की नमाज के लिए ड्रोन से निगरानी की जाएगी। वहीं, डीआईजी ने तहसील के सभागार में धर्मगुरुओं के साथ बैठक की, जहां उन्होंने लोगों से अपने क्षेत्र की मस्जिद में नमाज अदा करने की अपील की।

जुमे की नमाज को लेकर पुलिस अलर्ट

इसी के साथ सभी संवेदनशील जगहों पर पुलिस बल तैनात करने के निर्देश दिए गए हैं। जिलाधिकारी राजेंद्र पेंसिया ने गुरुवार को कहा, ‘आज हमने 30 कमेटियों के साथ बैठक की। इसके अलावा हमने सभी मस्जिदों के प्रमुखों से भी बात की। जुमे की नमाज शांतिपूर्ण तरीके से हो, इसके लिए तीन लेयर की सुरक्षा व्यवस्था करने के निर्देश दिए गए। इससे पहले भी तीन लेयर की सुरक्षा व्यवस्था की गई थी।

उन्होंने कहा, “जुमे की नमाज को लेकर हम पूरी तरह सतर्क और चौकस हैं। राहत की बात यह है कि सब कुछ नियंत्रण में है और शांतिपूर्ण है।” जिला मजिस्ट्रेट ने कहा कि प्रशासन की ओर से ऐसी कोई संख्या तय नहीं की गई है कि जुमे की नमाज के लिए कितने लोग आ सकते हैं। लेकिन, “हमने अपील की है कि कम से कम लोग नमाज के लिए आएं।”

सर्वे टीम और पुलिस पर हमला

उत्तर प्रदेश के संभल में जामा मस्जिद के सर्वे का विरोध कर रहे लोगों ने सर्वे टीम और पुलिस पर हमला कर दिया। इसके बाद स्थिति हिंसक हो गई। इस हिंसा में कई लोगों की जान चली गई, जबकि कई घायल हो गए। सरकार की ओर से स्पष्ट निर्देश हैं कि इस हिंसा में शामिल किसी भी उपद्रवी को बख्शा नहीं जाएगा। हाल ही में सीसीटीवी फुटेज के आधार पर उपद्रवियों की पहचान कर उनके पोस्टर जारी किए गए। सरकार की ओर से यह भी कहा गया कि इन उपद्रवियों की जानकारी देने वाले को इनाम भी दिया जाएगा।

ये भी पढ़ेंः- हमारे भाइयों पर अत्याचार कर रहे बांग्लादेश से तोड़ो सारे व्यापारिक रिश्ते… भारत में हिन्दुओं…

शिंदे-अजित के साथ हमें दिक्कतें आएंगी, लेकिन… फडणवीस का बाद बयान!

Advertisement