Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • समस्तीपुर: दुखद हादसा! गंगा नदी में नहाने गए तीन लड़कों की डूबने से मौत

समस्तीपुर: दुखद हादसा! गंगा नदी में नहाने गए तीन लड़कों की डूबने से मौत

पटना: बिहार के समस्तीपुर जिले के मोहिउद्दीननगर थाना क्षेत्र के सुलतानपुर गांव में डूबने से तीन लड़कों की मौत हो गई. बताया जा रहा है कि नहाने गए तीन किशोर गंगा नदी में डूब गए, जिससे उनकी मौत हो गई. मृतकों की पहचान 17 वर्षीय अनिल कुमार, 14 वर्षीय मंगल कुमार और 10 वर्षीय आर्यन […]

Advertisement
Hindi News
  • July 28, 2023 8:46 am Asia/KolkataIST, Updated 1 year ago

पटना: बिहार के समस्तीपुर जिले के मोहिउद्दीननगर थाना क्षेत्र के सुलतानपुर गांव में डूबने से तीन लड़कों की मौत हो गई. बताया जा रहा है कि नहाने गए तीन किशोर गंगा नदी में डूब गए, जिससे उनकी मौत हो गई. मृतकों की पहचान 17 वर्षीय अनिल कुमार, 14 वर्षीय मंगल कुमार और 10 वर्षीय आर्यन कुमार के रूप में हुई है. पुलिस ने शवों को कब्जे में लेने के बाद पोस्टमार्टम के लिए समस्तीपुर भेज दिया है।

क्या है पूरा मामला?

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक मोहिउद्दीननगर थाना क्षेत्र के सुलतानपुर गांव के बोचहा बांध पर ठगन महतो का 17 वर्षीय पुत्र अनिल कुमार अपने साथियों के साथ गंगा के ढाब में नहाने गया था, लेकिन ढाब में डुबकी लगाने के बाद अनिल कुमार ऊपर नहीं आया। साथियों के हल्ला करने पर एक घंटे बाद उसे बाहर निकाला गया. इसी ढाब में सुलतानपुर पश्चिम के रहने वाले राजकुमार सिंह के पुत्र मंगल कुमार और रंजीत सिंह के पुत्र आर्यन भी नहाने के वक्त डूब गए।

परिजन को दी गई है आर्थिक सहायता

वहीं साथियों के शोर मचाया पर दोनों को बाहर निकाला गया, जिसके बाद पीएचसी में भर्ती करया गया, जहां दोनों की मौत हो गई। इस बात की जानकारी मिलते ही बीडीओ ओमप्रकाश, थानाध्यक्ष गौरव प्रसाद, आरओ हेमंत अंकुड़ आदि मौके पर पहुंचे। वहीं परिजन को आर्थिक सहायता भी दी गई है।

ये भी पढ़ें :-

कक्षा 2 तक नहीं होगी कोई लिखित परीक्षा, नई शिक्षा नीति के अतंर्गत होने हैं ये बदलाव

नई शिक्षा नीति के तहत कितना आने वाला है बदलाव,जानिए NCF की पूरी प्लानिंग

Advertisement