लखनऊ. जम्मू कश्मीर के पुलावामा में सीआरपीएफ की काफिले पर हुए आतंकी हमले को लेकर समाजवादी पार्टी के दिग्गज नेता और यूपी सरकार के पूर्व कबिना मंत्री राम गोपाल यादव ने बड़ा बयान दिया है. रामगोपाल यादव ने कहा कि यह हमला बीजेपी सरकार की साजिश है. लोकसभा चुनाव के बाद सरकार बदलेगी तो इसकी जांच की जाएगी. वहीं यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ ने रामगोपाल के बयान पर पलटवार करते हुए इसे राजनीति का भद्दा उदाहरण बताया है.
सपा प्रमुख अखिलेश यादव के चाचा रामगोपाल यादव ने कहा कि नरेंद्र मोदी सरकार से पैरामिलिट्री फोर्सेज दुखी हैं, सरकार ने वोट के लिए जवान मार दिए. रामगोपाल यादव ने कहा कि हमले से पहले जम्मू कश्मीर के बीच में चेंकिग नहीं थी, इसके साथ ही सीआऱपीएफ के जवानों को सिंपल बसों में भेजा गया. रामगोपाल यादव ने कहा कि ये सब साजिश थी, अभी मैं कुछ नहीं कहता लेकिन सरकार बदलने पर जब जांच होगी तो बड़े-बड़े लोग इसमें फसेंगे.
रामगोपाल के बयान का जवाब देते हुए सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा रामगोपाल यादव ने जो कहा, वह गंदी राजनीति का एक बेहद खराब उदाहरण है, इसके लिए उन्हें देश की जनता और सीआरपीएफ के सभी जवानों से माफी मांगनी चाहिए.
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि भारतीय सेना के बहादुर जवानों ने हमेशा आतंकवाद और हर तरह के उग्रवाद से डटकर मुकाबला किया है और देश की सुरक्षा को सुनिश्चित किया है.
बीजेपी के फायरब्रांड नेता योगी ने आगे कहा कि पाकिस्तान के पीओके स्थित बालाकोट में भारतीय वायुसेना के जवानों ने एयरस्ट्राइक कर जैश ए मोहम्मद के सभी आतंकी कैंपों को तबाह कर शौर्य और पराक्रम का परिचय दिया. योगी आदित्यनाथ ने कहा कि भारतीय सेना के जवानों के इस शौर्य पर किसी भी तरह का सवाल खड़ा करना और आतंकियों के प्रति सहानुभूति दिखाना बेहद शर्मनाक बात है.
बता दें कि बीते 14 फरवरी को जम्मू कश्मीर के पुलवामा में आतंकियों ने सीआऱपीएफ जवानों के काफिले पर बम से हमला कर दिया. इस घटना में देश के 40 जवान शहीद हुए. इस हमले के जिम्मेदारी जैश ए मोहम्मद सरगना मसूद अजहर ने ली थी.
26 फरवरी को भारतीय वायुसेना ने पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर बालाकोट में एयरस्ट्राइक की. एयरस्ट्राइक के दौरान भारतीय वायुसेना ने आतंकी मसूद अजहर के कई प्रमुख ठिकाने नष्ट कर दिए. इस हमले में मसूद अजहर के दो भाई और बहनोई भी मारा गया था.
Firing on BJP MLA: होली समारोह में उत्तर प्रदेश के बीजेपी विधायक योगेश वर्मा को गोली मारी
पंजाब से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां पंजाब के रहने…
इस साल उनकी फिल्म 'ऑल वी इमेजिन एज लाइट' को दो नामांकन मिले. पायल गोल्डन…
द ग्लोब एंड मेल की रिपोर्ट की माने तो नेशनल कॉकस की बुधवार बैठक होने…
कर्नाटक के तुमकुरु जिले से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां…
बड़े और छोटे शहरों में ओयो के रूम्स की बढ़ती लोकप्रियता के बीच कंपनी ने…
पत्रकार मुकेश चंद्राकर हत्याकांड के मुख्य आरोपी सुरेश चंद्राकर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया…