लखनऊः राज्यसभा सांसद जया बच्चन ने शुक्रवार को समाजवादी पार्टी (सपा) की राज्यसभा उम्मीदवार के रूप में अपना नामांकन दाखिल किया. इस दौरान सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव की पत्नी और सांसद डिंपल यादव, सहारा प्रमुख सुब्रत रॉय सहारा, किरणमय नंदा समेत कई सपा नेता मौजूद रहे. नामांकन के बाद जया बच्चन ने सभी पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं का शुक्रिया अदा किया. इस दौरान मीडिया से बात करते हुए सपा की ओर से नरेश अग्रवाल और किरणमय नंदा जैसे वरिष्ठ नेताओं को टिकट न देकर उन्हें टिकट दिए जाने के सवाल पर उन्होंने कहा, ‘क्या मैं सीनियर नहीं हूं, मैं भी सीनियर हूं.’
जया बच्चन शुक्रवार को लखनऊ पहुंची और विधानभवन के सेंट्रल हाल में पहुंचकर अपना नामांकन दाखिल किया. जया बच्चन के नामांकन के दौरान पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव मौजूद नहीं थे. दरअसल अखिलेश गोरखपुर और फूलपुर लोकसभा सीटों पर होने जा रहे उपचुनाव में व्यस्त हैं. सपा ने राज्यसभा सीट पर कई बड़े दावेदारों को नकारते हुए जया बच्चन को फिर से राज्यसभा भेजने का फैसला किया. नामांकन के दौरान कक्ष में सहाराश्री सुब्रत रॉय पहले पीछे खड़े थे. बाद में डिंपल यादव ने उन्हें देखकर अपनी कुर्सी छोड़ते हुए उन्हें बैठने के लिए कहा. रॉय ने जब मना किया तो डिंपल बोलीं, ‘आप मुझे डांट पड़वाएंगे क्या?’ जिसके बाद सुब्रत रॉय हंसते हुए कुर्सी पर बैठ गए.
बता दें कि यूपी विधानसभा में समाजवादी पार्टी के पास 47 विधायक हैं. संख्या के हिसाब से पार्टी सिर्फ एक सांसद को अपर हाउस (राज्यसभा) भेज सकती है. उत्तर प्रदेश की 10 और देशभर की कुल 58 राज्यसभा सीटों के लिए 23 मार्च को वोटिंग होगी. वोटों की गिनती भी इसी दिन होगी. जया बच्चन इससे पहले साल 2004, 2006 और 2012 में समाजवादी पार्टी की ओर से राज्यसभा के लिए चुनी जा चुकी हैं. यह उनका चौथा टर्म होगा. गौरतलब है कि यूपी में राज्यसभा चुनाव जीतने के लिए एक सदस्य को औसतन 38 विधायकों का समर्थन चाहिए. वित्त मंत्री अरुण जेटली भी इस बार यूपी से राज्यसभा भेजे जाएंगे. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा एक बार फिर हिमाचल प्रदेश से अपर हाउस भेजे जाएंगे.
सांसदों को देखकर तिलमिला गए उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू, बोले- यह संसद है, बाजार नहीं
उत्तराखंड के निकाय चुनाव की तारीखों का ऐलान सोमवार को कर दिया गया है। राज्य…
केंद्र सरकार ने निशुल्क एवं अनिवार्य शिक्षा का अधिकार (RTE) नियम, 2010 में बड़ा संशोधन…
आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का शेड्यूल जल्द ही जारी कर दिया जायेगा. पिछली चैंपियंस ट्रॉफी…
जयपुर पुलिस ने एक ऐसी महिला को गिरफ्तार किया है, जो शादी के बाद युवकों…
बांग्लादेश की अंतरिम सरकार में विदेश मामलों के सलाहकार तौहीद हुसैन ने कहा है कि…
मणिशंकर अय्यर ने कहा कि विपक्ष के कई ऐसा नेता हैं, जिनके पास इंडिया गठबंधन…