UP Election 2022: बलरामपुर में भाजपा सरकार पर बरसे अखिलेश यादव, बोले- विकास नहीं, अन्याय डबल हुआ है डबल इंजन की सरकार में

UP Election 2022:

लखनऊ, उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव सें सियासी वार पलटवार का दौर जारी है. चुनाव में मौजूदा सत्ताधारी दल भाजपा को कड़ी चुनौती दे रही समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव इस वक्त छठे चरण के चुनवी प्रचार के लिए बलरामपुर में है. वहां पर उन्होनें बड़ा परेड ग्राउंड में आयोजित चुनावी जनसभा को संबोधित करते भाजपा की केंद्र और राज्य सरकार पर जमकर निशाना साधा. सपा प्रमुख ने कहा कि इस बार बलरामपुर की जनता भाजपा का खाता नही खुलने नही देगी और डबल इंजन की इस भाजपा सरकार की झूठ और अन्याय की पटरी को उखाड़ फेंक देंगे।

कोरोनाकाल में विफल रही सरकार- अखिलेश

कोरोना महामारी की का जिक्र करते हुए सपा प्रमुख ने कहा कि महामारी के दौरान लोगों को इलाज और जरूरी दवाओं के लिए तरसना पड़ा. हजारों लोगों की मौत हुई, लेकिन सरकार ने कोरोना से मौत का सही आकड़ा जनता को नहीं बताया।

12वीं पास बयान पर गृहमंत्री शाह को घेरा

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह पर तंज कसते हुए अखिलेश यादव ने कहा कि भाजपा पार्टी में जो नेता जितना बड़ा होता है वो उतना ही ज्यादा बड़ा झूठ बोलता है. उन्होनें कहा कि भाजपा वाले 12वी पास करने के बाद इंटर में प्रवेश लेने वाले को लैपटॉप देंगे. भगवान का शुक्र है कि उन्होनें ये नहीं कहा कि 12वीं के बाद हाई स्कूल में जाने वाले को लैपटॉप देंगे

 

यह भी पढ़ें:

Ukraine Russia war: UNSC में रूसी हमले पर मतदान, चीन और भारत ने बनाई दूरी

Tags

akhilesh yadavakhilesh yadav latest newsakhilesh yadav liveAkhilesh Yadav Newsakhilesh yadav rallyakhilesh yadav rally todayAkhilesh Yadav speechassembly electionelection 2022fifth phase of elections in up newsup assembly election 2022up electionup election 2022up election 2022 public opinionup election 5th phaseup election fifth phaseUP Election Newsup election public opinionUP ElectionsUP Elections 2022up elections 5th phase
विज्ञापन