UP Election 2022: लखनऊ में ईवीएम स्ट्रॉन्ग रूम के बाहर हुआ बवाल, अखिलेश यादव ने कार्यकर्ताओं से निगरानी बढ़ाने को कहा

UP Election 2022: लखनऊ, यूपी विधानसभा चुनाव में हंगामा और विवाद का सिलसिला खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है. इसी बीच राजधानी लखनऊ में ईवीएम स्ट्रॉन्ग रूम के बाहर भारी हंगामा हो गया. सोमवार को मध्य विधानससभा क्षेत्र में निरीक्षण करने पहुंचे रिटर्निंग अफसर की गाड़ी को उनका ड्राईवर अंदर तक लेकर चला […]

Advertisement
UP Election 2022: लखनऊ में ईवीएम स्ट्रॉन्ग रूम के बाहर हुआ बवाल, अखिलेश यादव ने कार्यकर्ताओं से निगरानी बढ़ाने को कहा

Aanchal Pandey

  • March 1, 2022 1:48 pm Asia/KolkataIST, Updated 3 years ago

UP Election 2022:

लखनऊ, यूपी विधानसभा चुनाव में हंगामा और विवाद का सिलसिला खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है. इसी बीच राजधानी लखनऊ में ईवीएम स्ट्रॉन्ग रूम के बाहर भारी हंगामा हो गया. सोमवार को मध्य विधानससभा क्षेत्र में निरीक्षण करने पहुंचे रिटर्निंग अफसर की गाड़ी को उनका ड्राईवर अंदर तक लेकर चला गया और निरीक्षण के बाद वापसी के दौरान सपा प्रत्याशी रविदास मेहरोत्रा ने अपने कार्यकर्ताओं के साथ उन्हे रास्ते में घेर लिया और गाड़ी में रखे टूलकिट को निकाल कर ईवीएम में छेड़खानी का आरोप लगाकर हंगामा करने लगे, बढ़ते हंगामे को देखते हुए जिला निर्वाचन अधिकारी ने एसडीएम को तुरंत घटनास्थल पर भेजा, प्रशासन ने सपा कार्यकर्ताओं को भरोसा दिया कि सभी ईवीएम पूरी तरह सुरक्षित है।

मतगणना तक ढिलाई न रखे कार्यकर्ता- अखिलेश यादव

लखनऊ में हंगामे के बाद सपा प्रमुख और करहल से प्रत्याशी अखिलेश यादव ने ट्वीट कर अपने कार्यकर्ताओं से निगरानी को बढ़ाने के लिए कहा. सपा अध्यक्ष ने कहा कि ईवीएम स्ट्रांग रूम में एक अधिकारी का जाना गंभीर मामला है. अखिलेश ने सपा कार्यकर्ताओ से ढिलाई न बरतते हुए मतगणना होने तक सतर्क रहने की अपील की।

बसपा ने चुनाव आयोग से कार्रवाई की मांग की

ईवीएम विवाद पर बहुजन समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव सतीश चंद्र मिश्रा ने चुनाव आयोग से इस मामले में कार्रवाई की मांग की. वहीं लखनऊ उत्तर विधानसभा बसपा के उम्मीदवार मो सरवर मलिक भी घटनास्थल पर पहुंच कर धरने में बैठ गए. लेकिन बाद में मजिस्ट्रेट के समाझाने बाद उन्होंने धरना खत्म कर दिया।

यह भी पढ़ें:

Omicron: ओमिक्रॉन पर सख्त केंद्र सरकार ने 31 दिसंबर तक बढ़ाई मौजूदा कोविड गाइडलाइन्स

Drink Decoction to Increase Immunity इम्यूनिटी बढ़ाने के लिए पिएं काढ़ा

Advertisement