Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • आजम खान ने की पीएम नरेंद्र मोदी की तारीफ, बोले- अजान के दौरान रुके PM, तुष्टीकरण नहीं बल्कि अल्लाह का खौफ

आजम खान ने की पीएम नरेंद्र मोदी की तारीफ, बोले- अजान के दौरान रुके PM, तुष्टीकरण नहीं बल्कि अल्लाह का खौफ

समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता और उत्तर प्रदेश के पूर्व मंत्री आजम खान ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफ करते हुए कहा कि पीएम मोदी अपने भाषण के दौरान अजान के वक्त दो मिनट के लिए रुके, यह हरगिज तुष्टीकरण नहीं है बल्कि यह अल्लाह का खौफ है. आजम खान ने नोटबंदी, गोश्तबंदी (बीफ बैन), तीन तलाक और हज सब्सिडी से जुड़े फैसलों पर मोदी सरकार के फैसलों की तारीफ करते हुए उन्हें सही ठहराया और इसे इस्लामिक हक में बताया.

Advertisement
Azam Khan Praised PM Narendra Modi
  • March 4, 2018 11:46 am Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

रामपुरः उत्तर प्रदेश के पूर्व मंत्री और समाजवादी पार्टी के कद्दावर नेता आजम खान ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफ की है. हैरानी वाली बात यह है कि आजम खान ने नोटबंदी, गोश्तबंदी (बीफ बैन), हज सब्सिडी और तीन तलाक के मुद्दे पर केंद्र और यूपी सरकार के फैसलों को सही ठहराया. आजम खान ने कहा कि शनिवार को अजान के वक्त पीएम नरेंद्र मोदी इसलिए चुप हो गए, क्योंकि उन्हें अल्लाह का खौफ है. यह तुष्टीकरण नहीं है बल्कि अल्लाह का खौफ है.

गौरतलब है कि शनिवार को पूर्वोत्तर के तीन राज्यों त्रिपुरा, नगालैंड और मेघालय विधानसभा चुनाव के नतीजों के बाद पीएम मोदी जीत का जश्न मनाने के लिए बीजेपी मुख्यालय पहुंचे थे. पीएम जिस समय भाषण दे रहे थे कि तभी अजान होने लगी. पीएम ने कहा कि अजान का वक्त है, दो मिनट रुकें. पीएम अजान के दौरान दो मिनट तक शांत खड़े रहे. आजम खान ने अजान का सम्मान करने पर पीएम मोदी पर तंज कसा या फिर वाकई में उनकी प्रशंसा की, लोग इसका अलग-अलग मतलब निकाल रहे हैं.

इस दौरान आजन खान ने नोटबंदी, गोश्तबंदी, हज सब्सिडी और तीन तलाक जैसे मुद्दों पर लिए गए मोदी सरकार के फैसलों को इस्लामिक हक में लिए गए फैसले बताया. सपा नेता आजम खान ने कहा कि यह सारे फैसले इस्लामिक कानून के मुताबिक हैं. नोटबंदी को मुसलमानों के लिए वरदान बताते हुए उन्होंने इसे धन जमा करने के विरुद्ध इस्लामी नियमों के अनुसार बताया. गोश्तबंदी पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि मुसलमान सड़ा-गड़ा मांस खाते थे. मोदी जी की सख्ती से मुसलमानों ने गोश्त खाना बंद कर दिया है. इसके बड़े फायदे हैं, उनका पैसा बचा, उनका स्वास्थ्य अच्छा हुआ और अब वो बीमार नहीं होते हैं. जो डॉक्टर उनके पैसे से अमीर होते थे अब उनके पास मरीज नहीं है. आजम खान ने हज सब्सिडी खत्म किए जाने पर सरकार के फैसले का स्वागत किया. तीन तलाक के मुद्दे पर बनाए गए कानून को भी आजम खान ने इस्लामी शरीयत के अनुसार बताया और कहा कि अगर इसमें थोड़ा संशोधन हो जाए, तो यह बहुत अच्छा है.

होली पर अखिलेश यादव की मीडिया को सलाह, कहा- गलत दिखाओगे तो लोगों का भरोसा उठ जाएगा

Tags

Advertisement