लखनऊ: समाजवादी पार्टी के फायरब्रांड नेता आजम खान ने यूपी की भाजपा सरकार पर तंज कसा है. अखिलेश सरकार में कैबिनेट मंत्री रहे आजम खान सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर निशाना साधते हुए कहा कि योगी जी एक साल में किसी के भी भरोसे पर खरे नहीं उतरे हैं. आगे उन्होंने कहा कि मुसलमानों की बात तो छोड़िए वे तो हिंदुओं के हितैषी भी नहीं बन पाए. आजम खान ने कहा कि एक तरफ भाजपा एक साल पूरे होने का जश्न मना रही है वहीं जनता एक साल के भीतर ही उनका हिसाब कर रही है.
आजम खान ने आगे कहा कि गोरखपुर और फूलपुर परिणाम जनता का फैसला है. एक साल में योगी जी घर के रहे न घाट के. जनता ने सरकार को आइना दिखा दिया है. आगे आजम खान ने कहा कि उपचुनाव के लिए योगी जी जिस बूथ पर वोट डाला वहां भी बीजेपी नहीं जीत पाई. वहीं भाजपा के सहयोगी दलों की नाराजगी को लेकर आजम खान ने चुटकी लेते हुए कहा कि इन लोगों ने कोई वादा किया होगा और जब वादे पूरे नहीं हुए तो नाराजगी लाजमी है. इसके साथ ही आजम खान ने कहा कि भाजपा ने सहयोगी दलों के साथ छल किया है. उनसे झूठ बोला गया है.
वहीं जब आजम खान से सपा नेता आनंद भदौरिया द्वारा सीएम योगी को बंदर कहे जाने पर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि उन्हें नहीं पता कि बात किसकी हो रही है लेकिन उनका बंदर के उपर कुछ बोलने को भी हिन्दू-मुस्लिम का रंग दे दिया जाएगा. इसलिए वे बस योगी जी के एक वर्ष के कार्यकाल पर ही बोलेंगे. बता दें कि सपा नेता आनंद भदौरिया ने बीते सोमवार को ट्वीट करते हुए सीएम योगी को बंदर बताया था. जवाब में सीएम योगी ने कहा था कि बंदर तुम्हारी लंका जला देगा.
उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ पर बरसे आजम खान, बोले-शैतान ईद नहीं मनाते
Video : समाजवादी पार्टी के आजम खान का जयाप्रदा के खिलजी वाले बयान पर पलटवार, कहा- नाचने वालीॉ
पद्मावत में अलाउद्दीन खिलजी को देखकर आजम खान जी की याद आ गई: जयाप्रदा
जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में रहने वाली महिला ने अपने प्यार को पाने के लिए ऐसा…
पंजाब प्रांत में दो नाबालिग बहनों ने अपने पिता की हैवानियत से तंग आकर उनको…
उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां एक गैंगस्टर…
उमर अब्दुल्ला ने कहा कि यह बदकिस्मती है कि इंडिया गठबंधन की कोई बैठक नहीं…
अमृता सुभाष ने एक बार खुलासा किया था कि 'सेक्रेड गेम्स' की शूटिंग के दौरान…
आप प्रमुख अरविंद केजरीवाल ने पीएम मोदी को चिट्ठी लिखी है। केजरीवाल ने अपने पत्र…