सपा नेता अनुराग भदौरिया फरार, घर पर पुलिस ने चिपकाया कुर्की का इश्तेहार! ये है वजह

लखनऊ। समाजवादी पार्टी के प्रवक्ता अनुराग भदौरिया की मुश्किलें थमने की बजाय और बढ़ती नज़र आ रही हैं. सीजेएम लखनऊ ने सपा प्रवक्ता की सम्पत्ति कुर्क करने का आदेश जारी किया है, जिसमें कहा गया है कि अगर भदौरिया हाज़िर नहीं होंगे तो कुर्की की कार्रवाई की जाएगी. हजरतगंज पुलिस ने पूर्व सांसद सुशीला सरोज […]

Advertisement
सपा नेता अनुराग भदौरिया फरार, घर पर पुलिस ने चिपकाया कुर्की का इश्तेहार! ये है वजह

Aanchal Pandey

  • December 10, 2022 6:50 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

लखनऊ। समाजवादी पार्टी के प्रवक्ता अनुराग भदौरिया की मुश्किलें थमने की बजाय और बढ़ती नज़र आ रही हैं. सीजेएम लखनऊ ने सपा प्रवक्ता की सम्पत्ति कुर्क करने का आदेश जारी किया है, जिसमें कहा गया है कि अगर भदौरिया हाज़िर नहीं होंगे तो कुर्की की कार्रवाई की जाएगी. हजरतगंज पुलिस ने पूर्व सांसद सुशीला सरोज और सपा प्रवक्ता की ससुराल वाले इंदिरानगर ए ब्लॉक घर पर शुक्रवार देर शाम कुर्की का नोटिस चस्पा कर दिया है.

बता दें कि बीते 11 नवंबर को एक टीवी डिबेट में सपा प्रवक्ता अनुराग भदौरिया ने सीएम योगी को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी की थी. अब उनकी उसी टिप्पणी को लेकर भारतीय जनता पार्टी के प्रवक्ता हीरो बाजपेई ने अनुराग भदौरिया के खिलाफ हजरतगंज थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई थी, जिसके बाद पुलिस ने उन पर आईपीसी की धारा 153ए, 295ए, 298, 504 और 505 (2) के तहत रिपोर्ट दर्ज कर लिया था, बताया जा रहा है कि उसी समय से अनुराग भदौरिया फरार चल रहे हैं. रिपोर्ट्स की मानें तो भदौरिया देश छोड़कर ही फरार हो गए हैं.

भदौरिया को माफ़ किया जाना चाहिए- पूर्व सांसद

नोटिस चस्पा किए जाने पर समाजवादी पार्टी की पूर्व सांसद सुशीला सरोज का बयान भी आया है. इस संबंध में पूर्व सांसद ने कहा है कि यह मकान और फार्म हाउस मेरे नाम पर है इसे मैंने खरीदा है. मेरे घर पर काम करने वाले लोग भी यहीं का पता देते हैं तो क्या अब ये मकान भी कुर्क कर दिया जाएगा.

पूर्व सांसद ने आगे कहा कि पुलिस को जानकारी देने के बावजूद यह नोटिस चस्पा किया गया है, उनका कहना है कि अनुराग भदौरिया ने टीवी डिबेट के दौरान जो कुछ कहा, वह एक चूक थी, जिसके लिए उन्होंने माफी भी मांगी है ऐसे में उन्हें माफ़ कर देना चाहिए.

पहले भी हो चुकी शिकायत

बता दें, दिसंबर 2018 में नोएडा में एक न्यूज चैनल के डिबेट प्रोग्राम के दौरान सपा प्रवक्ता अनुराग भदौरिया और भाजपा प्रवक्ता गौरव भाटिया के बीच बहस हो गई थी. इसके बाद भाजपा प्रवक्ता ने सेक्टर 20 पुलिस थाने में सपा प्रवक्ता के खिलाफ हाथापाई की रिपोर्ट दर्ज करवा दी थी, इतना ही नहीं, पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर सपा प्रवक्ता को हिरासत में भी ले लिया था.

 

 

रामपुर में बीजेपी ने कैसे खिलाया कमल? जानिए आजम के किले के ढहने की पूरी कहानी…

मुंबई की लोकल ट्रेन में Sara Ali Khan ने किया सफर, ऑटो में भी आईं नजर, फैंस को भा गई सादगी

Tags

Advertisement