केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार के पेट्रोल-डीजल के दाम घटाने पर समाजवादी पार्टी के मुखिया और यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने चुटकी ली है. उन्होंने कहा कि 25 रुपए तेल के दाम बढ़ाकर 2.5 रुपए घटाने वाली भाजपा जनता का शोषण कर रही है. अखिलेश यादव ने आगे कहा कि चुनाव के समय ये कुछ समय के लिए कीमत घटाने का नाटक करते हैं.
लखनऊ. केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार ने पेट्रोल-डीजल के बढ़ते दाम में 2.50 रुपए की कटौती की है. ऐसे में समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने बीजेपी सरकार पर तंज कसा है. अखिलेश यादव ने कहा है कि सरकार का आज ये झूठ सामने आ गया कि पेट्रोल-डीजल की कीमतों पर उनका नियंत्रण नहीं है.अखिलेश यादव ने आगे कहा कि मुनाफाखोर बीजेपी ‘25 रुपये बढ़ाओ, 2.5 रुपये घटाओ’ के फार्मूले पर चलकर जनता का शोषण कर रही है.और चुनावों के आते ही कुछ समय के लिए दाम घटाने का नाटक किया जाता है. सपा प्रमुख ने आगे कहा कि अब तो भाजपा समर्थक भी खुद ठगा महसूस करने लगे हैं.
गौरतलब है कि गुरुवार शाम देश के वित्त मंत्री अरुण जेटली ने जानकारी दी थी कि केंद्र सरकार ने एक्साइज ड्यूटी घटाकर तेल की कीमत पर 1.50 रुपया कम किया है. इसके साथ ही तेल कंपनियां भी तेल के दाम में 1 रुपया कम करेंगी. अरुण जेटली ने आगे कहा था कि केंद्र सरकार ने राज्यों से भी वैट घटाकर तेल की कीमतों को 2.50 तक कम करने की अपील की. जिसके बाद उत्तर प्रदेश, राजस्थान, मध्य प्रदेश, झारखंड, जम्मू-कश्मीर समेत कई राज्यों में पेट्रोल-डीजल के दाम 5 रुपए तक कम हो गए हैं. बताया जा रहा है कि गुरुवार रात 12 बजे से ये नए दाम सभी पेट्रोल पंपों पर लागू हो जाएंगे.
बता दें कि केंद्र सरकार के इस कदम पर कांग्रेस पार्टी ने भी निशाना साधा है. कांग्रेस पार्टी ने बीजेपी सरकार से मांग की है कि तेल के दाम में इतनी कम कटौती ना करते हुए साल 2014 के तेल के दाम वापस लाए. इसके साथ ही कांग्रेस ने यह भी मांग रखी कि पेट्रोल और डीजल जीएसटी के दायरे में लाया जाए.
पेट्रोल-डीजल के 2.50 रुपए की कटौती पर कांग्रेस बोली- झुनझुना नहीं 2014 के दाम वापस दो