लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को एक मीटिंग में लखनऊ, आगरा और कानपुर मेट्रो की समीक्षा की। सीएम योगी ने इस बैठक में राजधानी लखनऊ में मेट्रो के विस्तार के निर्देश दिए। जिस पर समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव की प्रतिक्रिया सामने आई है। सीएम योगी ने मंगलवार को एक बैठक में लखनऊ में मेट्रो के विस्तार को लेकर आवश्यक निर्देश दिए। जिस पर अखिलेश यादव ने ट्वीट करके खुशी जाहिर की है। योगी सरकार के इस निर्णय पर सपा प्रमुख ने सोशल मीडिया के प्लेटफार्म एक्स पर लिखा है कि ‘देर आए, दुरुस्त आए’।
अखिलेश यादव मुख्यमंत्री योगी के इस फैसले से बेहद खुश नजर आ रहे हैं। बता दें कि लखनऊ में मेट्रो ट्रेन परियोजना की शुरुआत साल 2013 में अखिलेश यादव की सरकार ने की थी। साल 2017 में विधानसभा चुनाव से ठीक पहले अखिलेश यादव ने दो स्टेशनों के बीच मेट्रो स्टेशन का उद्घाटन भी किया था।
मंगलवार को हुई मीटिंग में सीएम योगी ने निर्देश दिया कि अंडरग्राउंड/एलिवेटेड की उपयुक्तता के परीक्षण कराएं। उन्होंने कहा कि ये चरण एक बड़ी आबादी की अत्याधुनिक नगरीय परिवहन की सुविधा से जोड़ने वाला होगा और वर्तमान में लखनऊ में संचालित हो रही मेट्रो को एक तरफ आईआईएम तक और दूसरी तरफ एसजीपीजीआई तक विस्तार दिया जाना चाहिए। सीएम ने कहा कि निजी क्षेत्र की अनेक कंपनियां इसके लिए सहयोग देने को इच्छुक हैं।
प्रकाश झा द्वारा निर्देशित वेब सीरीज आश्रम 2020 में बॉबी देओल मुख्य भूमिका में नजर…
भव्य महाकुंभ के मेले दुनियाभर से श्रद्धालु पहुंचते हैं। इस दौरान त्रिवेणी संगम पर आस्था…
उत्तर प्रदेश के इटावा में एक किशोर को जबरन किन्नर बनाने का मामला सामने आया…
गृह मंत्री शाह ने कांग्रेस अध्यक्ष के इस्तीफा मांगने वाली मांग का भी जवाब दिया।…
परीक्षा पे चर्चा 2025' के लिए रजिस्ट्रेशन कराने के इच्छुक छात्र 14 जनवरी 2025 तक…
जेपीसी इस बिल पर सभी सियासी दलों के प्रतिनिधियों के साथ गहन चर्चा करेगी। बताया…