लखनऊः साल 2019 में लोकसभा चुनाव होने वाले हैं और बीजेपी और कांग्रेस की सबसे पैनी नजर 80 सीटों वाले राज्य उत्तर प्रदेश पर है. अगले साल होने वाले चुनाव के लिए सभी दल रणनीति तैयार कर रहे हैं, मगर कहानी में ट्विस्ट तब आ गया जब समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने बहुजन समाज पार्टी से गठबंधन के संकेत दिए. अखिलेश ने कहा कि बसपा सुप्रीमो मायावती (बुआजी) से उनका कोई झगड़ा नहीं है. अखिलेश के इस बयान के बाद बीजेपी नेताओं के माथे पर बल पड़ना लाजमी है.
मिली जानकारी के अनुसार, सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने सोमवार को मुंबई हिंदी पत्रकार संघ के प्रतिनिधियों से बातचीत में कहा कि देश में आर्थिक अराजकता फैली हुई है. समाज के हर वर्ग को इससे परेशानी हो रही है. अखिलेश ने कहा कि खराब आर्थिक स्थिति और उन तमाम मसलों को लेकर ही तीसरा मोर्चा अस्तित्व में आएगा. अखिलेश ने कहा कि हर विपक्षी दल और नेताओं के साथ उनके संबंध काफी अच्छे हैं. बुआजी (मायावती) से भी उनके संबंध अच्छे हैं. हालांकि उन्होंने इस बारे में (गठबंधन के मुद्दे पर) अभी उनसे बात नहीं की है.
अखिलेश ने कहा कि उन्होंने पहले ही कहा था कि नोटबंदी से देश में भ्रष्टाचार और कालाधन खत्म नहीं हो सकता. जल्द ही वह परिवर्तन यात्रा शुरू करेंगे. उन्होंने केंद्र सरकार द्वारा बैंकों को आर्थिक सपोर्ट करने को लेकर भी सवाल उठाए. कासगंज हिंसा पर बोलते हुए अखिलेश ने कहा कि वहां नफरत फैलाने के लिए हिंसा हुई. एक पक्ष के हाथ में तिरंगा था तो दूसरे पक्ष के हाथ में भगवा झंडा था इससे समझा जा सकता है कासगंज हिंसा में किसका हाथ था. अपराधियों पर नकेल कसने के लिए राज्य में हो रहे एनकाउंटर को लेकर योगी सरकार पर तंज कसते हुए अखिलेश ने कहा कि केवल एनकाउंटर से राज्य में कानून व्यवस्था ठीक नहीं होगी. इसके उलट अपराध और बढ़ेगा, कानून व्यवस्था और बिगड़ेगी.
VIDEO: अखिलेश यादव बोले- बीजेपी ने तो नहीं दिए, अगर हम 30 लाख दें तो समाजवादी पार्टी को वोट दोगे?
महाराष्ट्र के कोल्हापुर जिले से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां…
इन कारणों से यात्रियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. आज भी…
अमेरिका के लॉस एंजिल्स में आग ने दुनिया के कुछ सबसे आलीशान रियल एस्टेट और…
ठंड के मौसम में इस वायरस का खतरा अधिक होता है. दिल्ली एनसीआर में शुक्रवार…
जेरोधा के को फाउंडर निखिल कामथ के साथ अपने पहले पॉडकास्ट में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी…
दिल्ली में शुक्रवार सुबह धुंध और कोहरा छाया रहा, जिससे लोगों को काफी दिक्कतों का…