लखनऊ। समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर मुफ्त राशन बांटकर गरीबों का मजाक उड़ाने का आरोप लगाते हुए कहा कि बीजेपी सरकार का काम जनता को धोखा देना है। उन्होंने यहां पार्टी के प्रदेश मुख्यालय में कन्नौज के प्रबुद्ध समाज और महा ब्राह्मण समाज पंचायत के प्रतिनिधियों को संबोधित करते हुए आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि बीजेपी सरकार का काम जनता को धोखा देना है।
उन्होंने आगे कहा कि बीजेपी राज में किसान परेशान हैं। नौजवान बेरोजगार हैं। उन्होंने आगे कहा कि जब किसानों को रोजगार देंगे तभी उनकी आमदनी बढ़ेगा। अखिलेश यादव ने दावा किया कि भाजपा की पूरी राजनीति झूठ को छुपाने तथा सत्य पर पर्दा डालने की है। बीजेपी सरकार को जनता के दुःख दर्द से कोई मतलब नहीं है। समाजवादी पार्टी गरीबों की हितैषी है जबकि बीजेपी सरकार पूंजीपतियों के संरक्षण उन्हें फायदा पहुंचाने में लगी रहती है। उन्होंने आगे कहा कि समाजवादी पार्टी पीड़ित और वंचित समाज के संघर्ष में उनके साथ रहेगी।
सपा अध्यक्ष अखिलेश ने कहा कि प्रदेश के विकास से बीजेपी का कोई लेना-देना नहीं है। पूंजी निवेश के नाम पर केवल तड़क-भड़क सम्मेलन किए गए। जो एमओयू हुए वह जमीन पर उतरे नहीं। बीजेपी विकास पर केवल पाखंड करती है। समाजवादी पार्टी धोखा नहीं देती है। वहीं सपा अध्यक्ष अखिलेश ने सपा नेताओं के साथ बैठक करते हुए कहा कि बीजेपी सरकार की गलत नीतियों की वजह से देश में नोटबंदी के बाद भ्रष्टाचार में वृद्धि हुई है।
कानपुर से एक अनोखी घटना सामने आई है, जहां एक महिला ने एक साथ तीन…
पहले दिन ऋषभ पंत सबसे महंगे खिलाड़ी बने, जिन्हें पंजाब किंग्स ने 27 करोड़ रुपये…
पुलिस ने इस मामले में 25 से अधिक लोगों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार लोगों…
भारत ने बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के पहले टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया को 295 रन से मात दी…
सुप्रीम कोर्ट ने ऐतिहासिक फैसला सुनाया है। सोमवार को सुप्रीम कोर्ट ने संविधान से 'समाजवादी'…
दर्श अमावस्या पर विशेष रूप से पितरों के तर्पण और श्राद्ध कर्म किए जाते हैं।…