September 19, 2024
  • होम
  • UP News: 'मुफ्त राशन बांटकर गरीबों का उड़ाया मजाक', अखिलेश यादव ने भाजपा पर बोला हमला

UP News: 'मुफ्त राशन बांटकर गरीबों का उड़ाया मजाक', अखिलेश यादव ने भाजपा पर बोला हमला

  • WRITTEN BY: Arpit Shukla
  • LAST UPDATED : December 24, 2023, 10:13 pm IST

लखनऊ। समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर मुफ्त राशन बांटकर गरीबों का मजाक उड़ाने का आरोप लगाते हुए कहा कि बीजेपी सरकार का काम जनता को धोखा देना है। उन्होंने यहां पार्टी के प्रदेश मुख्यालय में कन्नौज के प्रबुद्ध समाज और महा ब्राह्मण समाज पंचायत के प्रतिनिधियों को संबोधित करते हुए आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि बीजेपी सरकार का काम जनता को धोखा देना है।

क्या बोले अखिलेश?

उन्होंने आगे कहा कि बीजेपी राज में किसान परेशान हैं। नौजवान बेरोजगार हैं। उन्होंने आगे कहा कि जब किसानों को रोजगार देंगे तभी उनकी आमदनी बढ़ेगा। अखिलेश यादव ने दावा किया कि भाजपा की पूरी राजनीति झूठ को छुपाने तथा सत्य पर पर्दा डालने की है। बीजेपी सरकार को जनता के दुःख दर्द से कोई मतलब नहीं है। समाजवादी पार्टी गरीबों की हितैषी है जबकि बीजेपी सरकार पूंजीपतियों के संरक्षण उन्हें फायदा पहुंचाने में लगी रहती है। उन्होंने आगे कहा कि समाजवादी पार्टी पीड़ित और वंचित समाज के संघर्ष में उनके साथ रहेगी।

विकास से भाजपा का कोई लेना-देना नहीं

सपा अध्यक्ष अखिलेश ने कहा कि प्रदेश के विकास से बीजेपी का कोई लेना-देना नहीं है। पूंजी निवेश के नाम पर केवल तड़क-भड़क सम्मेलन किए गए। जो एमओयू हुए वह जमीन पर उतरे नहीं। बीजेपी विकास पर केवल पाखंड करती है। समाजवादी पार्टी धोखा नहीं देती है। वहीं सपा अध्यक्ष अखिलेश ने सपा नेताओं के साथ बैठक करते हुए कहा कि बीजेपी सरकार की गलत नीतियों की वजह से देश में नोटबंदी के बाद भ्रष्टाचार में वृद्धि हुई है।

Tags

विज्ञापन

शॉर्ट वीडियो

विज्ञापन