पटना : सोमवार को बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को उनकी समाधान यात्रा के दौरान एक युवक ने काला झंडा दिखाया. जानकारी के अनुसार यह युवक सीएम की यात्रा का विरोध करने पहुंचा था. ख़बरों की माने तो इस दौरान सीएम नीतीश की यात्रा छपरा से पटना जाने के क्रम में शहर के जोगनिया कोठी के पास पहुंची थी. इस दौरान उन्हें एक युवक ने काला झंडा दिखाया. जानकारी के अनुसार शख्स की पहचान गोपालगंज निवासी विपुल चौबे के रूप में हुई है जो हुंकार दल का नेता बताया जा रहा है.
ख़बरों की मानें तो काला झंडा दिखाने वाला विपुल पूर्ण शराबबंदी के बाद नीतीश के जहरीली शराब के पीड़ितों से ना मिलने पर नाराज़ था. विपुल ने राज्य में जहरीली शराब से होने वाली मौतों के लिए सीएम नीतीश कुमार और उनकी सरकार को जिम्मेदार बताया है.
दरअसल, आज समाधान यात्रा में सारण जिले आए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जब अपना कार्यक्रम समाप्त कर पटना लौट रहे थे तो शहर के जोगनिया कोठी के पास एक युवक ने उन्हें काला झंडा दिखाया. यह युवक झंडे के साथ आकर नीतीश के काफिले की गाड़ी के सामने खड़ा हो गया. जैसे ही युवक ने ये हरकत की तो वहाँ मौजूद प्रशासन के हाथ पैर फूल गए. पुलिसकर्मियों ने फ़ौरन युवक को अपने कब्जे में लिया और पुलिस और युवक के बीच जमकर रस्सा कसी होने लगी.
बता दें, नीतीश कुमार की यह यात्रा 7 फरवरी तक चलेगी. यात्रा का पहला चरण 29 जनवरी तक चलने वाला है. इस दौरान सीएम नीतीश कुमार कुल 18 जिलों को कवर करेंगे. यात्रा का उद्देश्य जमीनी स्तर पर गाँव-गाँव घूमकर लोगों की समस्या सुनना और इस बात की पुष्टि करना है कि सरकार की योजनाओं का लाभ जनता को मिल रहा है या नहीं.
दिल्ली का अगला मेयर, गुजरात चुनाव और फ्री रेवड़ी, मनीष सिसोदिया ने बताए सारे राज!
India News Manch पर बोले मनोज तिवारी ‘रिंकिया के पापा’ पर डांस करना सबका अधिकार
दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले बीजेपी के पूर्व सांसद और प्रत्याशी रमेश बिधूड़ी के विवादित…
Mahakumbh 2025: ऑल इंडिया मुस्लिम जमात के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना शहाबुद्दीन रजवी बरेलवी ने बयान…
अजमेर दरगाह पर चल रहे उर्स के दौरान रविवार (5 जनवरी) को रक्षा मंत्री राजनाथ…
Shahbaz Sharif On Kashmir: पाकिस्तानी पीएम ने कहा कि अंतर्राष्ट्रीय समुदाय अपने वादों पर खरा…
सियासी गलियारों में ऐसी चर्चा चल रही है कि महाराष्ट्र की दो बड़ी पार्टियां, जो…
रविवार सुबह पुरी के जगन्नाथ मंदिर के ऊपर एक ड्रोन उड़ता हुआ देखा गया। ये…