वाल्मीकि समाज पर कथित आपत्तिजनक टिप्पणी मामले में अभिनेता सलमान खान की ओर से सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल की गई है. याचिका में कहा गया है कि इस मामले में उनके खिलाफ अलग-अलग राज्यों में जो भी FIR दर्ज की गई हैं, उन्हें तत्काल रद्द किया जाए. बता दें कि सलमान खान पर एक इंटरव्यू में वाल्मीकि समाज का उपहास उड़ाने का आरोप लगा. इसका एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुआ था.
नई दिल्लीः अभिनेता सलमान खान द्वारा वाल्मीकि समाज पर कथित आपत्तिजनक टिप्पणी का मामला सुप्रीम कोर्ट पहुंच गया है. सलमान ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल कर उनके खिलाफ दर्ज FIR को रद्द करने की मांग की है. याचिका के अनुसार, सलमान ने राजस्थान के चुरू में उनके खिलाफ दर्ज एफआईआर को रद्द करने की मांग की है.
मिली जानकारी के अनुसार, याचिका में यह भी मांग की गई है कि सभी राज्य सरकारों के पुलिस को ये निर्देश दिया जाए कि उनके खिलाफ इस मामले से संबंधित कोई भी शिकायत दर्ज न करे. उनके खिलाफ महाराष्ट्र, गुजरात और दिल्ली में जो केस या याचिकाएं दायर हुई हैं उसपर रोक लगाई जाए. दरअसल वाल्मीकि समाज ने सलमान खान की एक टिप्पणी पर आपत्ति जताते हुए उनके खिलाफ अलग-अलग राज्यों में एफआईआर दर्ज कराई है.
गौरतलब है कि पिछले साल दिसंबर में बॉलीवुड के दबंग यानी सलमान खान और शिल्पा शेट्टी का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुआ था, जिसमें दोनों आपस में बातचीत करते हुए वाल्मीकि समाज के खिलाफ जातिसूचक शब्दों का इस्तेमाल करते हुए दिखाई दे रहे हैं. दरअसल इस इंटरव्यू में सलमान पर वाल्मीकि समाज का उपहास उड़ाने का आरोप लगा. कथित शब्द से वाल्मीकि समाज के लोगों की भावनाओं को ठेस पहुंची और समाज के लोगों ने अलग-अलग शहरों में सलमान खान के खिलाफ केस दर्ज कराया. शिल्पा शेट्टी ने इस मामले में वाल्मीकि समाज से माफी मांग ली थी.
2002 हिट एंड रन केस: सलमान खान के खिलाफ जारी वॉरंट मुंबई सेशंस कोर्ट ने किया रद्द