Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • सलीम ने संजू बनकर सोनी को प्रेगनेंट किया, फिर दोस्तों संग मिलकर नोच-खाया

सलीम ने संजू बनकर सोनी को प्रेगनेंट किया, फिर दोस्तों संग मिलकर नोच-खाया

नई दिल्ली: दिल्ली के नांगलोई से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, यहां सलीम ने अपने दो साथियों के साथ मिलकर 19 वर्षीय प्रेग्नेंट गर्लफ्रेंड सोनी कुमारी की हत्या कर दी, जो विशेष समुदाय से ताल्लुक रखता है.

Advertisement
Nangloi Murder Case
  • October 25, 2024 6:40 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 months ago

नई दिल्ली: दिल्ली के नांगलोई से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, यहां सलीम ने अपने दो साथियों के साथ मिलकर 19 वर्षीय प्रेग्नेंट गर्लफ्रेंड सोनी कुमारी की हत्या कर दी, जो विशेष समुदाय से ताल्लुक रखता है. उसने इस वारदात को रोहतक में अंजाम दिया. पीड़ित सोनी सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती थी और सोशल मीडिया पर उसके 6 हजार से अधिक फॉलोअर्स हैं. वो इंस्टाग्राम पर संजू की फोटो और वीडियो डालती रहती थी.

खौफनाक अंजाम

सोशल मीडिया पर सोनी और सलीम दोनों ही अपने प्यार का इजहार कर चुके थे. सोनी की घरवाले ये तो जानते थे कि उसका कोई दोस्त है, लेकिन जब उसके बारे में पूछते थे तो कहती थी कि भूत से बात कर रही हूं. रिपोर्ट के मुताबिक सोनी सात महीने से प्रेग्नेंट थी और शादी करने के लिए सलीम पर दबाव बना रही थी, जबकि सलीम बच्चे को गिरना चाहता था और शादी के लिए तैयार नहीं था. इसी बात को लेकर दोनों के बीच लड़ाई होती थी.

सलीम ने गर्लफ्रेंड को मार डाला

सोनी अपने घर से समान लेकर 21 अक्टूबर को सलीम के पास पहुंच गई. इसके बाद पार्टी देने के नाम पर सलीम अपने दो दोस्तों के साथ उसे रोहतक ले गया और वहां उसने सोनी की हत्या कर उसके शव को जमीन में दफना दिया. वह इस बात से अनजान थी कि जिस प्यार पर वो भरोसा कर रही है वो उसे मौत की दिशा में ले जा रहा है. वहीं इस बात से सोनी का परिवार भी अंजान था कि दूसरे समुदाय से उसका बॉयफ्रेंड ताल्लुक रखता है. पुलिस ने आरोपी सलीम और उसके साथी को अरेस्ट कर लिया है, जबकि एक आरोपी अभी भी फरार है, फिलहाल जांच जारी है.

ये भी पढ़ेंः- कांच की बोतल और 10 रुपये में कोल्ड ड्रिंक, मुकेश अंबानी के बाजारु फंडे से उड़ी कंपनियों की नींद!

Advertisement